सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दाद में चावल खाना चाहिए या नहीं।दाद में क्या नहीं खाना चाहिए।

दाद में क्या नहीं खाना चाहिए दाद होने पर हमें अपने खान-पान का ध्यान रखना पड़ता है फंगल इंफेक्शन हो या फिर एग्जिमा या सोरायसिस त्वचा संबंधी बीमारियों में जिनमें आपको खुजली होती हो उनमें आपको खाने का विशेष ध्यान रखना पड़ता है और अगर सही खान-पान का ध्यान रखा जाए तो दाद की समस्या से बहुत जल्दी बचा जा सकता है अगर आपको भी दाद की समस्या रहती है और आप इससे ठीक होना चाहते हैं तो आपको अपने खान-पान पर ध्यान देना चाहिए और कुछ चीजों से बचना चाहिए जैसे कि चावल बहुत ज्यादा यूज करते हैं लेकिन जब दाद की समस्या हो तो आपको चावल के बारे में कुछ बातों का पता होना चाहिए इस पोस्ट हम आपको बताएंगे कि दाद होने पर क्या खाना चाहिए और क्या नहीं

दाद होने पर क्या नहीं खाना चाहिए

दाद होने पर अगर आप अपने खान-पान का ध्यान नहीं रखते है तो  आप अच्छी से अच्छी दवाई खाएं या क्रीम लगाएं  मगर जब तक आप परहेज नहीं करेंगे तब तक आप सही नहीं होंगे 

और इस बात का आपको खुजली में ही नहीं अन्य बीमारियों में भी ध्यान रखना होता है मगर खुजली में ही क्यों, क्योंकि खुजली इतनी तेजी से होती हैं कि व्यक्ति ना तो चैन से सो पाता है और ना ही चैन से बैठ पाता है और उसका किसी काम में मन भी नहीं लगता है

हमारा रक्त क्षारीय होता है और हमें  ज्यादा से ज्यादा क्षारीय भोजन ही करना चाहिए अगर हमारा रक्त अम्लीय हो गया तो खुजली कि समस्या होने लगती है यह खुजली का एक सबसे बड़ा कारण है

 सबसे पहले हम बात करेंगे कि त्वचा संबंधी बीमारियों  में खानपान कैसा हो

दाद होने पर कौन से फल (fruets) नहीं, खाने चाहिए

दाद खाज होने पर या त्वचा(skin) समस्या होने पर हमें ऐसे फल नहीं, खाने चाहिए जो ज्यादा खट्टे हो जैसे कि नींबू संतरा, कच्चा आम, आंवला 

दाद होने पर कौन सी सब्जियां (vagitable) न खाएं 

कुछ लोग अंडा मांस मछली को सब्जी के रूप में प्रयोग करते हैं आपको इस तरह की सब्जी से बचना चाहिए। अरबी, कच्चा केला,बैंगन कि सब्ज़ियां नहीं खानी चाहिए

सलाद के रूप में ज्यादा टमाटर ,प्याज, नींबू का इस्तेमाल ना करें

कुछ और पदार्थ जो नहीं खाने चाहिए

 बाजार में मिलने वाली डब्बा बंद पदार्थ (bisket,namkeen) को नहीं खाना चाहिए

कोल्ड ड्रिंक सेवन नहीं करना चाहिए। कोल्ड ड्रिंक अम्लीय होती है।

खट्टे अचार जैसे नींबू का अचार,आम का अचार नहीं खाना चाहिए 

मीठे खाद पदार्थों से बचना चाहिए जैसे गुड़ शक्कर चीनी(sugar) रसगुल्ला बर्फी

ज्यादा नमक मिर्च मसाले वाले भोजन के सेवन भी बचना चाहिए

दही अगर खट्टी है तो खाने से परहेज करें जब तक दाद ठीक न हो जाए इसका सेवन न करें 

शरीर में उत्तेजना पैदा करने वाले पेय पदार्थों से भी बचना चाहिए जैसे कि चाय, कॉफी आदि 

अब तक हमने दाद खाज खुजली होने पर कौन सा भोजन खाना चाहिए और कौन सा नहीं के बारे में आपको बताया।  

अब हम इस बारे में बात करेंगे कि अगर आप दाद कि बिमारी से मुक्त है तो आपको कौन- कौन से फल, सब्जियां (vagitable) को अपने दैनिक भोजन में शामिल करना चाहिए जिससे दोबारा फंगल इन्फेक्शन की समस्या ना हो।

केडिडा एक सामान्य संक्रमण है यह आपकी त्वचा, आंत व योनि में रहता हैं इसलिए इसको रोकने के लिए कुछ ऐसे एटीफंगल फूड है । जो फंगल इन्फेक्शन को रोकने में काफी मददगार साबित हो सकते है

दाद में दूध अधिक मीठा न पीए

आप जब भी दूध पिए तो ध्यान रखें कि दूध को अधिक में था ना कि  दूध को हल्का मिठा मीठा ही पिए क्योंकि दूध में लैक्टोज शर्करा पाई जाती है और अधिक मीठा पीने से रक्त में मीठे की मात्रा बढ़ती है जिससे शरीर में पाए जाने वाले  कवक को और अधिक भोजन मिलता है और और इससे उसकी वृद्धि तेजी से होने लगती है और दाद और अधिक तेजी से बढ़ने लगता है इसलिए दूध को अधिक मीठा ना पिए

दूध को अधिक खट्टा ना पिए

कुछ लोग रेडीमेड दूध का भी प्रयोग करते हैं  लोग अधिकतर डिब्बाबंद खुद का ही प्रयोग करते हैं  दूध काफी दिनों से दुकानों में  रहने के कारण कभी-कभी खट्टा हो जाता है और लोग खट्टा दूध इस्तेमाल कर लेते हैं अगर ताकि समस्या है तो आप खट्टा दूध का इस्तेमाल ना करें और पाउडर वाले दूध से बचें क्योंकि इस तरह का दूध दाद की समस्या में अधिक नुकसान दे सकता है और खट्टा दूध पीने से शरीर में एसिड की मात्रा बढ़ सकती है जिससे बाद में खुजली की समस्या हो जाती है आप जब भी दूध का इस्तेमाल करें कोशिश करें कि ताजा दूध ही इस्तेमाल करें 

बेस्ट एंटी फंगल फूड दाद होने पर ना खाएं 

लहसुन

अदरक

हल्दी

दही

लहसुन

लहसुन (garlic) में एंटी फंगल ,एंटी वायरल गुण पाए जाते हैं केडिडा के संक्रमण को रोकने के लिए बहुत ही प्रभावी है आप आपने खाने में आवश्यकता अनुसार प्रयोग कर सकते हैं 

अदरक

 अदरक अच्छा एंटीफंगल माना जाता है कैंडिडा अलबिकंस को रोकने में सहायक है नियमित सेवन करने से खमीर संक्रमण नहीं होता 

 हल्दी 

हल्दी भी बहुत अच्छा एंटीफंगल होता है। फंगल इनफेक्शन को रोकने में हल्दी का सेेेवन बहुत पहले से किया जाता है। अगर आप चाहते हैं कि फंगल इन्फेक्शन ना हो तो इसके लिए आपको हल्दी का सवन करना चाहिए। हल्दी मे कुरकुमिन पाया जाता है, जो यीस्ट को रोकने मेंं बहुत मदद करता है।

 दही

दही इसके अनेक फायदे होते हैं दही को एक सुपरफूड माना जाताा हैं दही मे पाया जाने वाला lectobecilas bectiria कैडिडा संक्रमण को रोकने मेंं मददगार होता है। और नियमित दही का सेेेवन करते रहने से कैंडिडा संक्रमण को रोका जा सकता है।

दाद होने पर क्या खाना चाहिए

दाद में प्रोटीन युक्त खाना खाना चाहिए अगर आपको दाद से छुटकारा पाना हैं, क्योंकि कवक का मुख्य भोजन मीठा और वसायुक्त खाद्य पदार्थ होता है। इसलिए अपने भोजन में  दाल शामिल जरूर करें

दाद में कौन सा फल खायें 

 हमें ऐसे फल खाने चाहिए जो अच्छे हो और पौष्टिक हो जैसे केला,सेब, बाकि फल मौसम के अनुसार खाये केला और सेब , वर्षभर बाजार में मिलते हैं इसलिए इनको प्राप्त करना बड़ा आसान  है

दाद होने पर क्या खाएं

दाद में खाने वाली सब्ज़ियां (vagitable)

सब्जियों में आप हरी पत्तेदार सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा सेवन कर सकते हैं जैसे मूली पालक गाजर गोभी आलू।

सलाद के रूप में आप खीरा,मूली गाजर को ले सकते है ध्यान रहे मूली ज्यादा तीखी ना हो।

दाद में चावल खाना चाहिए या नहीं?

दाद में चावल खाना चाहिए या नहीं। हमें दाद में चावल नहीं खाना चाहिए क्योंकि चावल में बहुत अधिक मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है बहुत  अधिक मात्रा चावल खाने से शरीर में ग्लूकोज का स्तर बढ़ता है जिसके कारण रक्त में शर्करा की मात्रा बहुत ज्यादा हो जाती है और इससे फंगस बहुत तेजी से शरीर में वृद्धि करने लगते हैं जिसके कारण दाद और तेजी से फैलने लगता है दाद को ठीक करने में बहुत मेहनत की आवश्यकता होती है और इसके लिए काफी दवा भी खानी पड़ सकती है इसके लिए आप दाद में चावल कम से कम खाएं और इस तरह की कार्बोहाइड्रेट चीजों से बचेें

दाद होने पर चावल की जगह क्या खाएं

दाद होने पर चावल की जगह आप  हरी सब्जी और सलाद को अपने भोजन में प्रयोग कर सकते हैं और अगर आपको चावल खाना ही है तो इससे मीठे के साथ मत खाएं क्योंकि एक तो चावल में बहुत अधिक मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है और ऊपर से आप इसे अगर मीठे के साथ खाते हैं तो दोनों ही आपके नुकसानदायक होंगे क्योंकि इससे शरीर में बहुत ज्यादा शर्करा बढ़ जायेगा इसलिए अधिक से अधिक हरी सलाद खाएं

दाद में दूध पीना चाहिए या नहीं?

कहा जाता है कि दूध में सभी प्रकार के खनिज तत्व पाए जाते हैं और इसके पहले से व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और व्यक्ति स्वस्थ रहता है किसी भी रोग से लड़ने के लिए दूध अति आवश्यक होता है क्योंकि दूध पोस्टिक और ताकतवर होता है इसलिए बाद में आप दूध का सेवन कर सकते हैं लेकिन आपको दूध को पीते समय कुछ सावधानियों का ख्याल रखना होगा जैसे कि दूध को ना ज्यादा ठंडा पीए और ना ही ज्यादा गर्म क्योंकि अगर आप ज्यादा गर्म दूध पिएंगे तो इससे आपके शरीर में गर्मी बढ़ेगी और गर्मी बढ़ने से आपके सिर में खुजली की समस्या उत्पन्न हो जाएगी और आपके शरीर में दाद भी ठीक नहीं होगा इसलिए आप रात को जब भी पिए हल्का गर्म ही पिए

दाद के लिए बी-टेक्स क्रीम 

पपीते से दाद का इलाज

स्टेरॉइड  क्रीम दाद में कैसे यूज करें 

ring guard vs itch guard in हिंदी।

 luliconazole cream uses in hindi

 दाद की संजीवनी क्रीम

आस्था आयुर्वेदिक एंटीफंगल क्रीम

फिटकरी से दाद का इलाज







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट