सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दाद की अंग्रेजी दवा का नाम, दाद खाज खुजली की अंग्रेजी दवा टेबलेट, क्रीम

दाद क्या है और दाद की अंग्रेजी व अन्य दवाई क्या है। दाद एक त्वचा रोग है जो आमतौर पर तेजी से फैलता है। यह त्वचा के किसी भी हिस्से पर हो सकता है और इसके कुछ सामान्य कारण हैं जैसे अत्यधिक पसीना आना, अत्यधिक त्वचा का संपर्क, धूल आदि। दाद के इलाज के लिए डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाओं का सेवन करना बेहतर होता है। नीचे कुछ दवाएं दी गई हैं जो आमतौर पर दाद के उपचार के लिए उपयोग की जाती हैं:

एंटीफंगल दवाएं: दाद के लिए एंटीफंगल दवाएं उपलब्ध हैं, जैसे टेरबिनाफाइन, क्लोट्रिमेज़ोल, माइक्रोनाज़ोल आदि। ये दवाएं त्वचा पर लगाने के लिए क्रीम या लोशन के रूप में उपलब्ध हैं।

कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम: इन क्रीमों का उपयोग दाद, के उपचार में खुजली,और सूजन को कम करने के लिए किया जाता है। 

आज हम आपको दाद के बारे में विस्तार से बताएंगे के दाद की बीमारी होती क्यों है दाद  आखिर क्यों ठीक नहीं होता दाद को जड़ से खत्म करने कि दवा क्रीम (permanent solution for ringworm) के बारे में जानेगेे।

 चर्म रोग दाद खाज खुजली की अंग्रेजी दवा क्रीम

 (1) दाद क्या है? (what is ringworm)

  (2) दाद कितने प्रकार के होते हैं?

(What are the types of ringworm?)

(3) दाद का कारण क्या है(What is the cause of ringworm)

(4) दाद के लक्षण क्या हैं?(What are the symptoms of ringworm?)

(5) दाद का इलाज क्या है?(What is the treatment for ringworm?)

(6) दाद में सावधानियां और रोकथाम (Precautions and Prevention in Ringworm)

 दाद क्या है? (what is ringworm)

दाद क्या है दाद जिसके बहुत सारे नाम है इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे दाद को हम इंग्लिश में , रिंगवर्म इसी को टीनिया, दिनाय भी कहा जाता है दाद फंगस संक्रमण के कारण होने वाला एक संक्रामक रोग है और यह संक्रामक रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को फैलता है दाद के बहुत सारे कारण होते हैं यह निर्भर करता है कि व्यक्ति का खानपान उसका रहन-सहन उसका इम्यून सिस्टम कैसा है इसी आधार पर उस व्यक्ति को फंगल इन्फेक्शन की समस्या हो जाती है

दाद की अंग्रेज़ी दवा क्रीम नाम

 कुछ व्यक्ति को बार-बार फंगल इंफेक्शन होता रहता है जो व्यक्ति को काफी परेशान करता है मगर कुछ लोगों को फंगल इंफेक्शन की समस्या एक या दो बार हो जाती है और वह जल्दी ठीक भी हो जाती है आज हम आपको दाद के उन सभी कारणों के बारे में और इसके इलाज के बारे में अच्छे से बताएंगे ताकि आपका  फंगल इंफेक्शन ठीक  हो जाए।

दाद कितने प्रकार के होते हैं?(What are the types of ringworm?)

 दाद एक बीमारी का नाम है मगर शरीर के अलग-अलग भागों पर होने की वजह से इसे नाम भी अलग-अलग दिया जाता है कुछ नाम इस प्रकार है 

  टीनिया कैपिटिस

 टीनिया कॉरपोरिस 

 टीनिया पेडिस

 टीनिया क्रूरिस ,

 खमीर संक्रमण  

 टीनिया कैपिटिस यह खोपड़ी में होने वाला प्रकार का दाद जो टीनिया कैपिटिस फंगस के कारण होता है इस के कारण व्यक्ति गंजा हो जाता है। और इसलिए इसे टीनिया कैपिटिस कहा जाता है

टीनिया कॉरपोरिस  इसकी सबसे बड़ी पहचान है  कमर टांग छाती पेट इस तरह की जगह पर होता है और इस इसे टीनिया कॉरपोरिस बोला जाता है, 

टीनिया पेडिस पैरों की उंगलियों के बीच में होने वाला एक प्रकार का दाद

 खमीर संक्रमण या योनि कैंडिडिआसिस(vaginal  कैंडिडा अलबिकंस कवक के  होने के कारण योनि कैंडिडिआसिस(vaginal  संक्रमण भी बोला जाता है

टीनिया क्रूरिस को जॉक खुजली (jock itch)के नाम से  भी जाना जाता है। जनन अंगों में अर्थात प्राइवेट पार्ट में होने वाला एक प्रकार का होने वाला एक प्रकार का फंगल  संक्रमण हैं

 दाद के लक्षण क्या हैं?(What are the symptoms of ringworm?)

दाद के लक्षण क्या है जिस जैसा कि नाम से पता चलता है कि दाद रिंग के आकार में होता है और इसीलिए इसे रिंगवॉर्म बोलते हैं इसी आकार में  बढ़ता जाता है इसमें तेज खुजली होती है जिसेको खुजलाने पर  पर थोड़ा आराम मिलता है यह दाद के कुछ सामान्य लक्षण है

दाद का कारण क्या है(What is the cause of ringworm)

दाद होने के बहुत से मुख्य कारण है , दाद के कीटाणु पानी मिट्टी सब जगह पाए जाते हैं जब कोई व्यक्ति के इनके संपर्क में आता है तो उसे फंगल संक्रमण हो जाता है कई बार लोगों को दाद किसी व्यक्ति के  वस्तु इस्तेमाल करने से भी हो जाता है अगर किसी व्यक्ति को दाद की समस्या और व्यक्ति उसके संपर्क में रहता है तो इस कंडीशन में उस व्यक्ति को दाद होने के चांस बढ़ जाते हैं

 जो लोग एंटीबायोटिक दवा बहुत ज्यादा सेवन करते हैं जिसके कारण उनके अच्छे बैक्टीरिया जीवाणु नष्ट हो जाते हैं और कैंडिडा अलबिकंस की संख्या बढ़ने से, फंगल संक्रमण हो जाता है

 ज्यादा देर गर्मी पसीने में काम करना जिसके कारण दाद की समस्या व्यक्ति को जाती है जो व्यक्ति ज्यादा तंग कपड़े पहनते हैं उन लोगों में भी दाद के समस्या हो जाती है)

 दाद का इलाज क्या है?( what is the treatment for ringworm?)

दाद का इलाज क्या है दाद के इलाज के लिए आपको बाजार में बहुत सारी आयुर्वेदिक होम्योपैथिक और एलोपैथिक दवाइयां उपलब्ध हैं जो आपके दाद को ठीक कर सकती हैं। 
(1) अंग्रेजी दवा के द्वारा दाद का इलाज 
अर्थात चर्म रोग की इंग्लिश मेडिसिन

 (2) होम्योपैथी मेडिसन द्वारा दाद का इलाज

(3) दाद का आयुर्वेदिक दवा द्वारा इलाज

    

 दाद की अंग्रेजी दवा का नाम मेडिसन  कई सारी दवाइयां बाजार में उपलब्ध है  कैंडी फोर्स, इटराकोनाजोल फ्लुकोनाज़ोल बहुत सी दवाएं उपलब्ध है जो इन्फेक्शन(infection) को ठीक कर सकते हैं 

दाद की अंग्रेजी दवा क्रीम नेम (name), इसमें मुख्य रूप से रिंग गार्ड, इच गार्ड ,क्लोट्रिमाजोल मुख्य एंटीफंगल(antifungal) क्रीम हैंं

इच गार्ड प्लस क्रीम में टरबीनाफाइन दवा का यूज किया जाता है टरबीनाफाइन क्रीम और टरबीनाफाइन टेबलेट को लेकर बहुत से लोग कन्फ्यूजन में रहते हैं के टरबीनाफाइन क्रीम ज्यादा अच्छा रिजल्ट देती है या फिर टरबीनाफाइन टेबलेट जबकि इन दोनों का कार्य समान है

 दोनों को फंगल इन्फक्शन के लिए यूज किया जाता है लेकिन समस्या तब  बड़ी हो जाती है  जब टरबीनाफाइन क्रीम आराम नहीं करती और फिर व्यक्ति को टरबीनाफाइन टेबलेट  की सलाह दी जाती है 

 होम्योपैथी मेडिसन द्वारा दाद का इलाज

 चर्म रोग की होम्योपैथी दवाई कौन-कौन सी हैं अगर देखा जाए तो चर्म रोगों की होम्योपैथिक में बहुत सी आयुर्वेदिक दवाई हैं जो चर्म रोग को समूल नष्ट करती हैं और बिना किसी साइड इफेक्ट के होम्योपैथी में एक से बढ़कर एक दवाई उपलब्ध है जो आपके सभी प्रकार के चर्म रोग चाहे वह फंगल इनफेक्शन खाज खुजली हो एग्जिमा सोरायसिस सभी में महत्वपूर्ण योगदान करती हैं हमेशा के लिए रोग को ठीक कर देती हैं।   होम्योपैथी में भी दाद का एक बढ़िया और अच्छा इलाज है इसके लिए आपको  होम्योपैथी मेडिसिन  होनी होगी जो इन्फेक्शन को ठीक कर सकती है जैसे r82,sulphar

दाद का आयुर्वेदिक दवा द्वारा इलाज

आयुर्वेद में  भी दाद का बढ़िया इलाज है इसके लिए नीम की पत्तियों का प्रयोग कर सकते हैं नारियल के तेल को अपने फंगल इन्फेक्शन पर लगा सकते हैं टी ट्री ऑयल का यूज कर सकते हैं सेब का सिरका यूज कर सकते हैं

फंगल संक्रमण होने पर सावधानियां और बचाव 

शरीर पर दाद होने पर हमें कुछ सावधानियां रखनी पड़ती है जैसे कि  

साबुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए 

दाद मे परहेज, ज्यादा मिर्च मसाले तले भूने खाने से बचना चाहिए

 ज्यादा मीठा तीखा भोजन नहीं करना चाहिए

 स्टेरॉइड क्रीम को यूज नहींं  नहीं करना चाहिए जब तक डॉक्टर न कहें, अगर करें तो बहुत कम, नाम मात्र के लिए

गीले  कपड़े नहींं पहनने चाहिए खासकर प्राईवेट पार्टस में इससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।

ज्यादा गर्म या गन्दे वस्त्र नही पहनने चाहिए और किसी अन्य व्यक्ति के वस्त्र भी नहीं पहनने चाहिए

जहां तक हो सके तनाव मुक्त रहे और अच्छी नींद ले

दाद के लिए बी-टेक्स क्रीम 

पपीते से दाद का इलाज

स्टेरॉइड  क्रीम दाद में कैसे यूज करें 

ring guard vs itch guard in हिंदी।

 luliconazole cream uses in hindi

 दाद की संजीवनी क्रीम

आस्था आयुर्वेदिक एंटीफंगल क्रीम

फिटकरी से दाद का इलाज






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट