टेटमोसोल साबुन के फायदे, उपयोग,दुष्प्रभाव,लाभ,।tetmosol soap uses in hindi
टेटमोसोल सोप के फायदे इन हिंदी।Tetmosol soap price,side effects,uses in hindi। बरसात गर्मी का मौसम आते ही स्किन इन्फेक्शन से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती हैं कभी दाद की समस्या तो कभी फोड़े फुंसी स्किन एलर्जी की समस्या।
ऐसे में व्यक्ति काफी परेशान हो जाता है शरीर से निकलने वाला पसीना खुजली इंफक्शन को और और भी ज्यादा बढ़ा देता है ऐसे में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना अत्यंत जरूरी हो जाता है
इसलिए आज हम आपको एक ऐसे साबुन की बात करेंगे जो आपको स्किन एलर्जी खाज खुजली में बहुत ज्यादा मदद करेगा यह खाज खुजली को समाप्त करता है।
टेटमोसोल साबुन एक एंटीफंगल साबुन का प्रयोग आमतौर पर नहाने में खाज खुजली को दूर करने के लिए प्रयोग किया जाता है टेटमोसोल साबुन बहुत ही अच्छा साबुन है टेटमोसोल साबुन स्केबीज के द्वारा होने वाली खुजली को समाप्त करता है टेटमोसोल साबुन की एक और अच्छी बात यह है किस साबुन का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता यह बहुत ही अच्छा साबुन है।
Tetmosol soap integration
मोनोसल्फिरम Monosulfiram 5%
टेटमोसोल साबुन के फायदे क्या है
टेटमोसोल साबुन सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह खाज खुजली,लालिमा जलन चकते को जड़ से समाप्त करता है अक्सर खाज खुजली सिर्फ दाद के ही कारण नहीं होती कुछ अन्य कारण भी होते हैं जैसे घुन या माइट जिसके कारण अक्सर खुजली हो जाती है और यह खुजली रात में और ज्यादा बढ़ जाती है
यह शरीर के जोड़ वाले भाग में ज्यादा होती है जैसे कि घुटनों का जोड़ कलाई का जोड़ कोहनी का जोड़ गले के आसपास का एरिया इन सब जगह पर आज के माइट के द्वारा जो खुजली होती है उसे टेटमोसोल साबुन नष्ट कर देता है और खुजली में राहत प्रदान करता है
टेटमोसोल साबुन सिर में होने वाली जुओ को भी मारता है।टेटमोसोल साबुन मे हल्की सुगन्ध होती है।
जिन लोगों को अक्सर शरीर से बदबु कि शिकायत रहती हो तो उनके लिए टेटामोसोल साबुन एक अच्छा साबुन है।टेटमोसोल साबुन नहाने के बाद व्यक्ति को तरोताजा रखता है।
टेटमोसोल साबुन के उपयोग करने का तरीका क्या है
टेटमोसोल साबुन का उपयोग करने का तरीका बिल्कुल आसान है इस साबुन को उसी तरह इस्तेमाल किया जा सकता है जिस तरह और नहाने के साबुन को यूज करते हैं इसके लिए कोई विशेष तरीके की आवश्यकता नहीं होती
अगर आप नॉर्मल इंसान हैं और आपको किसी भी तरह का इन्फेक्शन नहीं है तो आप इस साबुन को नॉर्मल तरीके से लगाएं और अगर आपको कोई इंफेक्शन है तो आप इन्फेक्शन वाली जगह पर इस साबुन को थोड़ी लगाकर छोड़ दे जिसस इफेक्टेड एरिया पर अच्छा असर करेगा
टेटमोसोल साबुन कैसे काम करता है
टेटमोसोल साबुन का उपयोग बहुत आसान है, जब आप टेटमोसोल साबुन को अपने इंफेक्शन वाली जगह पर लगाते हैं तो इस साबुन में मोनोसल्फिरम (monosulfirm) होता है जो आपकी त्वचा के नीचे जाकर आपकी त्वचा में छिपे घुन या माइट को प्रभावित करता है और उसे चलने फिरने से रोकता है उसे वहीं पर नष्ट कर देता है जिससे आपके सिर में होने वाली खुजली बंद हो जाती है.
टेटमोसोल साबुन के नुकसान ,सावधानी क्या है।
अब तक ज्ञात टेटमोसोल साबुन का कोई नुकसान नहीं है इसे लगाने पर त्वचा में किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता
हां ये उन लोगों को प्रभावित कर सकता है जिन लोगों को साबुन से बहुत ही ज्यादा एलर्जी है या फिर उनकी त्वचा(skin) साबुन के प्रति बहुत ज्यादा संवेदनशील होती है
जैसे अगर किसी व्यक्ति को सल्फर से एलर्जी हैं तो वो इस साबुन का इस्तेमाल ना करें। इसे यूज करते समय ध्यान रखें कि यह आपकी आंखों मे न लगे.
फंगल संक्रमण के लिए टेटमोसोल साबुन क्या सही है (Tetmosol soap for fungal infection)
फंगल संक्रमण के लिए टेटमोसोल साबुन का उपयोग। त्वचा संक्रमण के लिए टेटमोसोल साबुन, क्रीम और पाउडर तीनों का उपयोग किया जाता है आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले कुछ दिनों से टेटमोसोल ब्रांड सुर्खियों में रहा है जबसे मशहूर अभिनेता अजय देवगन ने टेटमोसोल ब्रांड का प्रचार शुरू किया है टेटमोसोल त्वचा सबंधित रोगों को दूर करने में सहायक प्रोडक्ट को बनाता है अपने टेटमोसोल साबुन के ऐड देखे होंगे और इसी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने टेटमोसोल प्लस क्रीम और टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने अजय देवगन को अपना ब्रांड अंबेसडर चुना है
फंगल संक्रमण के लिए टेटमोसोल साबुन का उपयोग किया जाता है और इसके अलावा आप टेटमोसोल टोटल क्रीम और टेटमोसोल प्लस क्रीम का भी यूज कर सकते हैं आप कंफ्यूज ना हो हम आपको इन तीनों प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी देते हैं ताकि आप इनका इस्तेमाल कर सकें अपनी त्वचा संबंधी बीमारी से बच सके
टेटमोसोल साबुन त्वचा संक्रमण से लड़ने में मदद करता है
स्कैबीज की समस्या है तो आप टेटमोसोल साबुन का यूज कर सकते हैं फंगल इन्फेक्शन, खाज(स्कैबीज) से अलग होता है। टेटमोसोल साबुन सिर में होने वाली जुंए को भी मारता है टेटमोसोल साबुन का प्रयोग सभी आयु वर्ग के लिए किया जा सकता है और ऐसे व्यक्ति खास तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं जिनको त्वचा से संबंधित संक्रमण होते रहते है खासकर बारिश के मौसम में क्योंकि इस मौसम में संक्रमण का ज्यादा प्रभाव रहता है और पसीना शरीर के विभिन्न भागों से निकलकर दुर्गंध और संक्रमण को बढ़ावा देता है और यही पसीना बाद में चलकर फंगल इंफेक्शन का कारण बनता है
फंगल संक्रमण में टेटमोसोल टोटल क्रीम और टेटमोसोल प्लस क्रीम दोनों का उपयोग कर सकते टेटमोसोल टोटल क्रीम एक स्टेरॉइड क्रीम है जबकि टेटमोसोल प्लस क्रीम एक एंटी फंगल क्रीम है
इसके अलावा आप टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है यह भी एंटी फंगल पाउडर होता है जिसमेें क्लोटरिमाजोल दवा का यूज होता है
अगर आप इन सभी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इंफेक्शन के समस्या नहीं होगी और आपकी स्किन हमेशा हल्दी रहेगी आपको का इस्तेमाल लगातार करते रहना होगा तभी जाकर आपको उनका लाभ होगा
क्या टेटमोसोल साबुन चेहरे पर लगा सकते हैं
(Tetmosol soap use in face)
काफी लोगों के मन में एक सवाल आता है कि क्या टेटमोसोल साबुन चेहरे पर लगा सकते है और क्या इससे पिंपल को रोका जा सकता है ऐसा इसलिए क्योंकि ऐड में यही दिखाया जाता है कि टेटमोसोल साबुन सबका स्किन स्पेशलिस्ट है स्किन यानी के हमारी बाहरी त्वचा इसका मतलब टेटमोसोल साबुन चेहरे पर भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इसका यह मतलब नही कि इससे आपके सारे पिंपल गायब हो जाएंगे। टेटमोसोल साबुन मुख्यतः स्केबीज और अन्य स्किन समस्याओं में लाभदायक है, लेकिन इसे आप यूज़ कर सकते है अगर आपको इससे फायदा नहीं होता, तो आप इसे यूज ना करें
tetmosol sabun kitne ka aata hai?
टेटमोसोल साबुन कितने का आता है। इसकी कीमतें समय के अनुसार बदलती रहती है आप 100gm भार के साबुन को लगभग 70₹ से 80 ₹ में खरीद सकते हैं।
summary in english : tetmosol monosulfiram medicated soap
Tetmosol Soap is primarily used for the prevention and treatment of skin problems such as itching, skin irritation, inflammation, rashes, redness of the skin. It also works against head lice. It can be used for the whole body including the head scalp.
Tetamosol Medicated Soap has a mild fragrance that will leave your skin feeling rejuvenated. It can also be used as a regular bathing soap every day. Scabies is also caused by mites under your skin. Tetamosol contains monosulfiram which is toxic to the mite. Once mites come in contact with monosulfiram, they cannot move. And itching gets instant relief.
The mites die after coming in contact with this medicine, thus curing you from scabies infection.
These mites cause itching and skin problems. Tetmosol soap can be applied on the face because it is shown in the advertisement that Tetmosol soap is everyone's skin specialist. The skin i.e. our outer skin i.e. Tetmosol soap can also be used on the face but it does not mean that all your pimples will disappear from it. Tetmosol soap is mainly beneficial in itching and other skin problems, but you can use it, if you don't get benefit from it, don't use it.
Tetmosol soap or any soap which is an antifungal soap, if you use it daily, it does not allow problems like fungal infection to happen, but if you are already suffering from ringworm, then for that you will have to take medicine from the doctor It is not that your ringworm will be cured by just applying soap.Do not use this soap if you are allergic to sulphur.
What is tetmosol soap price
How much does Tetmosol soap come? Its prices vary from time to time. You can buy 100gm soap for around ₹80 to ₹85.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ
Do not spam link comment box