सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

टेटमोसोल साबुन के फायदे, उपयोग,दुष्प्रभाव,लाभ,।tetmosol soap uses in hindi

टेटमोसोल सोप के फायदे इन हिंदी।Tetmosol soap price,side effects,uses in hindi।  

बरसात गर्मी का मौसम आते ही स्किन इन्फेक्शन से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती हैं 

कभी दाद की समस्या तो कभी फोड़े फुंसी स्किन एलर्जी की समस्या।

 ऐसे में व्यक्ति काफी परेशान हो जाता है शरीर से निकलने वाला पसीना खुजली इंफक्शन को  और और भी ज्यादा बढ़ा देता है 

ऐसे में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना अत्यंत जरूरी हो जाता है

 इसलिए आज हम आपको एक ऐसे साबुन की बात करेंगे जो आपको स्किन एलर्जी खाज खुजली में बहुत ज्यादा मदद करेगा यह खाज खुजली को समाप्त करता है। 

टेटमोसोल साबुन (tetmosol soap) 

 टेटमोसोल एंटीफंगल साबुन का प्रयोग आमतौर पर नहाने में खाज खुजली को दूर करने के लिए प्रयोग किया जाता है 

टेटमोसोल साबुन बहुत ही अच्छा साबुन है टेटमोसोल साबुन स्केबीज के द्वारा होने वाली खुजली को समाप्त करता है 

टेटमोसोल साबुन की एक और अच्छी बात यह है किस साबुन का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता यह बहुत ही अच्छा साबुन है।

Tetmosol soap integration and benefits

 टेटमोसोल साबुन में Monosulfiram 5% होता है टेटमोसोल साबुन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह खाज खुजली,लालिमा जलन चकते को जड़ से समाप्त करता है 

अक्सर खाज खुजली सिर्फ दाद के ही कारण नहीं होती कुछ अन्य कारण भी होते हैं 

जैसे घुन या माइट जिसके कारण अक्सर खुजली हो जाती है और यह खुजली रात में और ज्यादा बढ़ जाती है 

यह शरीर के जोड़ वाले भाग में ज्यादा होती है जैसे कि घुटनों का जोड़ कलाई का जोड़ कोहनी का जोड़ गले के आसपास का एरिया इन सब जगह पर आज के  माइट के द्वारा जो खुजली होती है 

उसे टेटमोसोल साबुन नष्ट कर देता है और खुजली में राहत प्रदान करता है

टेटमोसोल साबुन सिर में होने वाली जुओ को भी मारता है।टेटमोसोल साबुन मे हल्की सुगन्ध होती है। 

जिन लोगों को अक्सर शरीर से बदबु कि शिकायत रहती हो तो उनके लिए टेटामोसोल साबुन एक अच्छा साबुन है।टेटमोसोल साबुन नहाने के बाद व्यक्ति को तरोताजा रखता है।

टेटमोसोल साबुन के उपयोग करने का तरीका क्या है

टेटमोसोल साबुन का उपयोग करने का तरीका बिल्कुल आसान है इस साबुन को उसी तरह इस्तेमाल किया जा सकता है 

जिस तरह और नहाने के साबुन को यूज करते हैं इसके लिए कोई विशेष तरीके की आवश्यकता नहीं होती 

अगर आप नॉर्मल इंसान हैं और आपको किसी भी तरह का इन्फेक्शन नहीं है तो आप इस साबुन को नॉर्मल तरीके से लगाएं 

और अगर आपको कोई इंफेक्शन है तो आप इन्फेक्शन वाली जगह पर इस साबुन को थोड़ी लगाकर छोड़ दे जिसस इफेक्टेड एरिया पर अच्छा असर करेगा

टेटमोसोल साबुन कैसे काम करता है

टेटमोसोल साबुन का उपयोग बहुत आसान है, जब आप टेटमोसोल साबुन को अपने इंफेक्शन वाली जगह पर लगाते हैं तो इस साबुन में मोनोसल्फिरम (monosulfirm) होता है 

जो आपकी त्वचा के नीचे जाकर आपकी त्वचा में छिपे घुन या माइट को प्रभावित करता है और उसे चलने फिरने से रोकता है उसे वहीं पर नष्ट कर देता है जिससे आपके सिर में होने वाली खुजली बंद हो जाती है.  

टेटमोसोल साबुन के साइड इफेक्ट्स 

अब तक ज्ञात टेटमोसोल साबुन का कोई नुकसान नहीं है इसे लगाने पर त्वचा में किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता

 हां ये उन लोगों को प्रभावित कर सकता है जिन लोगों को साबुन से बहुत ही ज्यादा एलर्जी है 

या फिर उनकी त्वचा(skin) साबुन के प्रति बहुत ज्यादा संवेदनशील होती है 

जैसे अगर किसी व्यक्ति को सल्फर से एलर्जी हैं तो वो इस साबुन का इस्तेमाल ना करें। इसे यूज करते समय ध्यान रखें कि यह आपकी आंखों मे न लगे.

 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न। 

फंगल संक्रमण के लिए टेटमोसोल साबुन क्या सही है (Tetmosol soap for fungal infection

फंगल संक्रमण के लिए टेटमोसोल साबुन का उपयोग। त्वचा संक्रमण के लिए टेटमोसोल साबुन, 

क्रीम और पाउडर तीनों का उपयोग किया जाता है आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले कुछ दिनों से टेटमोसोल ब्रांड सुर्खियों में रहा है 

जबसे  मशहूर अभिनेता अजय देवगन ने टेटमोसोल ब्रांड का प्रचार शुरू किया है 

टेटमोसोल त्वचा सबंधित रोगों को दूर करने में सहायक प्रोडक्ट को बनाता है अपने टेटमोसोल साबुन के ऐड देखे होंगे 

और इसी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने टेटमोसोल  प्लस क्रीम और  टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर को बढ़ावा देने के लिए  कंपनी ने अजय देवगन को अपना ब्रांड अंबेसडर चुना है

फंगल संक्रमण के लिए टेटमोसोल साबुन का उपयोग किया जाता है और इसके अलावा आप टेटमोसोल टोटल क्रीम और टेटमोसोल प्लस क्रीम का भी यूज कर सकते हैं 

आप कंफ्यूज ना हो हम आपको इन तीनों प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी देते हैं 

ताकि आप इनका इस्तेमाल कर सकें अपनी त्वचा संबंधी बीमारी से बच सके

टेटमोसोल साबुन त्वचा संक्रमण से लड़ने में मदद करता है

स्कैबीज की समस्या है तो आप टेटमोसोल साबुन का यूज कर सकते हैं फंगल इन्फेक्शन,  खाज(स्कैबीज) से अलग होता है। 

टेटमोसोल साबुन सिर में होने वाली जुंए को भी मारता है टेटमोसोल साबुन का प्रयोग सभी आयु वर्ग के  लिए किया जा सकता है 

और ऐसे व्यक्ति खास तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं जिनको त्वचा से संबंधित संक्रमण होते रहते है खासकर बारिश के मौसम में क्योंकि इस मौसम में संक्रमण का ज्यादा प्रभाव रहता है 

और पसीना शरीर के विभिन्न भागों से निकलकर दुर्गंध और संक्रमण को  बढ़ावा देता है और यही  पसीना बाद में चलकर फंगल इंफेक्शन का कारण बनता  है

फंगल संक्रमण में टेटमोसोल टोटल क्रीम और टेटमोसोल प्लस क्रीम दोनों का उपयोग कर सकते टेटमोसोल टोटल क्रीम एक स्टेरॉइड क्रीम है जबकि टेटमोसोल प्लस क्रीम एक एंटी फंगल क्रीम है 

इसके अलावा आप टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है 

यह भी एंटी फंगल पाउडर होता है जिसमेें क्लोटरिमाजोल दवा का यूज होता है

अगर आप इन सभी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको  इंफेक्शन के समस्या नहीं होगी 

और आपकी स्किन हमेशा हल्दी रहेगी आपको का इस्तेमाल लगातार करते रहना होगा तभी जाकर आपको उनका लाभ होगा

काफी लोगों के मन में एक सवाल आता है कि क्या टेटमोसोल साबुन चेहरे पर लगा सकते है 

और क्या इससे पिंपल को रोका जा सकता है ऐसा इसलिए क्योंकि ऐड में यही दिखाया जाता है कि टेटमोसोल साबुन सबका स्किन स्पेशलिस्ट है स्किन यानी के हमारी बाहरी त्वचा इसका मतलब टेटमोसोल साबुन चेहरे पर भी इस्तेमाल कर सकते है 

लेकिन इसका यह मतलब नही कि इससे आपके सारे पिंपल गायब हो जाएंगे। टेटमोसोल साबुन मुख्यतः स्केबीज और अन्य स्किन समस्याओं में लाभदायक है, लेकिन इसे आप यूज़ कर सकते है 

अगर आपको फायदा होता है तो ठीक नहींं तो आप इसे यूज ना करें 

क्या टेटमोसोल साबुन चेहरे पर लगा सकते हैं

काफी लोगों के मन में एक सवाल आता है कि क्या टेटमोसोल साबुन चेहरे पर लगा सकते है और क्या इससे पिंपल को रोका जा सकता है 

ऐसा इसलिए क्योंकि ऐड में यही दिखाया जाता है कि टेटमोसोल साबुन सबका स्किन स्पेशलिस्ट है स्किन यानी के हमारी बाहरी त्वचा इसका मतलब टेटमोसोल साबुन चेहरे पर भी इस्तेमाल कर सकते है 

लेकिन इसका यह मतलब नही कि इससे आपके सारे पिंपल गायब हो जाएंगे। टेटमोसोल साबुन मुख्यतः स्केबीज और अन्य स्किन समस्याओं में लाभदायक है,

 लेकिन इसे आप यूज़ कर सकते है अगर आपको इससे फायदा नहीं होता, तो आप इसे यूज ना करें

tetmosol sabun kitne ka aata hai?

टेटमोसोल साबुन कितने का आता है। इसकी कीमतें समय के अनुसार बदलती रहती है 

आप 100gm भार के साबुन को लगभग 70₹ से 80 ₹  में खरीद सकते हैं


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट