दाद की दवा,homeopathic medicine for skin,foot,nail,ear fungal infection in hindi
होम्योपैथी (होम्योपैथिक) मेडिसिन से फंगल इन्फेक्शन का इलाज व उपचार। फंगल इंफेक्शन आज के समय में एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है कारण लोगों की भागदौड़ भरी जिंदगी और अपने शरीर के प्रति जागरूकता ना होना ,गलत खान-पान।
खराब लाइफ स्टाइल इसके बहुत से और मुख्य कारण हो सकते हैं ज्यादा गर्मी में काम करना शरीर की साफ-सफाई ना रखना कुछ ऐसे मुख्य कारण होते हैं जो फंगल इन्फेक्शन होने देते हैं
फंगल इंफेक्शन में बहुत खुजली होती है और व्यक्ति परेशान हो जाता है फंगल इंफेक्शन का होम्योपैथी में बहुत ही अच्छा इलाज है जो इस रोग को जड़ से समाप्त करता है
एलोपैथी में दाद खाज को ठीक तो कर दिया जाता है मगर उसके कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं पर होम्योपैथी में साइड इफेक्ट की कोई ऐसी बात नहीं क्योंकि होम्योपैथी भयंकर से भयंकर दाद खाज के रोग को जड़ से समाप्त करती है और फंगल जड़ से समाप्त हो जाता है
दाद खाज होने का मुख्य कारण क्या है?
दाद एक प्रकार का कवक होता है जो शरीर में बाहर से कपड़ों के माध्यम से तोलिए के माध्यम से या फिर किसी और अन्य वस्तु के माध्यम से आपके शरीर में जब लग जाता है तो यह आपके शरीर में रोग उत्पन्न करता है
यह किसी जानवर से भी आपको लग सकता है दाद खाज का एक मुख्य कारण और भी है जब हमारे शरीर में खराब बैक्टीरिया ज्यादा मात्रा हो जाते हैं और अच्छे बैक्टीरिया का समाप्त हो जाते हैं तो, बॉडी मे बडी मात्रा कैंडीडा अलबीकंस की संख्या में वृद्धि हो जाती है और इनकी संख्या में वृद्धि होने से दाद रोग उत्पन्न होता है
जो लोग ज्यादा देर गर्मी में काम करते हैं उन्हें पसीना आता है और इस पसीने के कारण भी फंगल इंफेक्शन की समस्या होने के चांस बढ़ जाते हैं कुछ लोगों की इम्यूनिटी अर्थात प्रतिरोधक क्षमता इतनी कमजोर हो जाती है कि उन्हें फंगल इन्फेक्शन कि समस्या हो जाती है और वह इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं
अब तक हमने दाद के मुख्य कारणों के बारे में बात की कि होम्योपैथी मैंने कौन-कौन सी दवाई है जो फंगल इन्फेक्शन को पूर्ण रूप से ठीक करने में सक्षम है
Sepia homeopathy medicine for skin fungal infection in hindi
दाद खाज के इलाज में सीपिया एक बहुत ही अच्छी और एक्टिव मेडिसन मानी जाती है यह दाद खाज को जड़ से समाप्त कर देती है इस दवा की एक और अच्छी बात यह है कि या स्केबीज के द्वारा होने वाली खुजली जो की अक्सर जोड़ों पर होती है उसे पूर्ण रूप से समाप्त कर देती है क्योंकि कभी-कभी माइट के कारण होने वाली खुजली को फंगल इंफेक्शन की खुजली समझ लिया जाता है जोकि बिल्कुल गलत है
सीपिया स्केबीज और फंगल दोनों को ही समाप्त करती है
R82 homeopathy medicine for fungle infection
R82 एक जर्मन मेडिसन है जो दाद के सभी प्रकार को ठीक करती है। जैसे जोक खुजली, एथलीट फुट
Thuja homeopathy medicine for skin fungal infection in hindi
Thuja होम्योपैथी में एक ऐसी मेडिसन जो दाढ़ी मैं होने वाली खुजली दाद खाज को समाप्त करती है
Graphites homeopathy medicine for fungal infection privat parts male and female in hindi
ग्रैफाइटिस शरीर में होने वाली जोक खुजली को खत्म करती है यह जननांगों के बीच होने वाली खुजली को ठीक कर देती है जो कि कैंडिडा एलबिकंस को के कारण होती है
Tellurium homeopathy medicine for skin fungal infection in hindi
शरीर के किसी भी हिस्से पर होने वाली दाद खाज खुजली अच्छे से समाप्त कर दी है
, होम्योपैथी की कुछ और अच्छी दवाई कुछ अन्य खास दवा
Sulpher
Arsenic album
Acid chryso
petroleum
Homeopathy medicine में सावधानियां
होम्योपैथी चिकित्सा में मेडिसन जल्दी से रोग को ठीक नहीं करती है। इससे थोड़ा ज्यादा समय लगता है। इन दवाओं को लेते समय कुछ चीजो का परहेज रखना होता है। खाना सादा खाना चाहिए जयादा जंक फूड्स खाने से भी बचना चाहिए नहीं तो दवा असर कम करेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ