लहसुन से दाद खाज खुजली कैसे ठीक करें। दाद के लिए लहसुन का उपयोग कैसे करें

लहसुन से दाद खाज खुजली कैसे ठीक करें ।आप लहसुन को एंटीफंगल के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि लहसुन में सल्फर पाया जाता है जो फंगस पर अटैक कर उसे नष्ट कर देता है। लहसुन से दाद के इलाज के लिए लहसुन का उपयोग कैसे करें? इसके लिए आपको दो से चार लहसुन की कली पीसनी है और इसके बाद आपका फंगल इंफेक्शन। आप इस लहसुन के पानी को भी निकाल सकते हैं और इसे अपने दाद की खुजली पर कुछ देर के लिए मल सकते हैं। या फिर इन्हें चटनी की तरह पीसकर अपने फंगल इंफेक्शन वाली जगह पर बांधकर एक-दो घंटे के लिए बंद कर दें, ऐसा 6 से 7 दिन तक करने से आपको फंगल इंफेक्शन में काफी राहत मिलेगी। यह तरीका सिर्फ दाद के लिए है 

लहसुन से दाद खाज खुजली क्यों ठीक नहींं होता

लहसुन से दाद खाज खुजली क्यों ठीक नहीं होता इलाज करने के बाद भी यह समस्या बनी रहती है इसलिए आपको इसे जानना भी चाहिए कि आखिर लहसुन से क्यों ठीक नहीं होता आपका दाद खाज खुजली, लहसुन से दाद खाज खुजली इसलिए ठीक नहीं होता क्योंकि इसे लगाने का तरीका अलग-अलग होता है और कई बार लोग दो से 4 बार इसे लगाते हैं और जैसे ही दाद खाज खुजली में कुछ आराम होने लगता है तो इसे लगाना छोड़ देते हैं जिसके कारण दाद खाज खुजली बहुत कम ही ठीक हो पाता है और इसे छोड़ देने के बाद फिर से दोबारा हो जाता है लहसुन कोई पूर्ण रूप से एंटी फंगल क्रीम या दवा नहीं होती यह सिर्फ एक नुस्खा होता है जिसे हम घरेलू नुस्खा भी बोलते हैं और ऐसा भी होता है कि अगर 10 व्यक्ति लहसुन का प्रयोग दाद खाज खुजली में करते हैं तो हो सकता है कि उनमें से एक या दो व्यक्ति को ही आराम मिले और सात से आठ व्यक्ति को आराम ना मिले कारण कुछ भी हो सकता है अक्सर देखा गया है कि जब दाद खाज खुजली में कुछ आराम होने लगता है तो लोग लापरवाही करने लगते हैं जिसके कारण जो दाद बिल्कुल ठीक सा हो जाता है वह दोबारा से होने लगता है इसका एक कारण यह भी है लहसुन की कलियों को पीसना पड़ता है और उसके रस को दाद पर लगाना होता है लेकिन कभी-कभी समय ना मिल पाने के कारण ऐसा नहीं हो पाता जिससे कारण इलाज  बीच में ही छूट जाता है और उससे आराम नहीं होता

लहसुन  से दाद खाज खुजली को ठीक होने में कई दिन या फिर  2 हफ्ते का समय लग जाता है इतने लंबे समय में बहुत ही कम लोग उपचार को नियमित रख पाते हैं और बहुत लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं जिसक कारण लहसुन से उनका दाद खाज खुजली ठीक नहीं होता और एक कारण यह भी है कि लहसुन को दाद खाज खुजली पर लगाने पर एक विशेष प्रकार की गंध आती है जिस कारण कुछ लोग से बीच में ही  इसे लगाना भी छोड़ देते हैं और इस कारण है दाद खाज खुजली ठीक नहीं होता

लहसुन से दाद खाज खुजली ऐसे ठीक करें

जैसा कि आप जानते हैं कि लहसुन एक मसाला है और लहसुन से कई तरह की बीमारी में उपचार होता है वैसे ही दाद खाज खुजली भी एक बीमारी होती है जिसमें लहसुन का प्रयोग किया जा सकता है लेकिन आप इसमें दो से 4 बार दाद में प्रयोग करके देख सकते हैं अगर आपको कुछ आराम होता है तो ठीक और अगर नहीं होता है तो आप किसी एंटीफंगल क्रीम  यूज करें 

दाद खाज खुजली में लहसुन को पीसकर आपको लगाना है दाद खाज खुजली में लहसुन खाना नहीं चाहिए इससे आपके दाद खाज खुजली ठीक होने की बजाय और ज्यादा बढ़ सकते हैं इसलिए आपको लहसुन एंटीफंगल होते हुए भी नहीं खाना है जब आपको दाद खाज खुजली की समस्या हो तब

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ