20 साल पुराने दाद की ओरिजिनल की दवा क्या है आज का हमारा विषय यही है 20 साल पुराना दाद या फिर कुछ साल पुराना दाद कह सकते हैं अगर आप को इस तरह से दाद की समस्या है और आप काफी समय से इस से जूझ रहे हैं तो आपको अब इस समस्या से जल्दी छुटकारा मिलेगा क्योंकि हम आपको इसके लिए बेस्ट इलाज बताएंगे जिससे आपका चाहे कितने भी साल पुराना दाद हो ठीक हो जाएगा
20 साल पुराने दाद का कारण
सबसे पहले मैं आपको दाद की इतने दिन तक ना समाप्त होने के कारण के बारे में बताएं और उसके बाद आपको उसके बढ़िया उपचार के बारे में बताइए
चलिए अब आपको वो कारण बताते हैं जिसके कारण लोगों को काफी दिन तक दाद की समस्या रहती है इसका सबसे बड़ा कारण रहा पिछले कुछ दिनों-सालो से लोगों ने दाद खाज खुजली होने पर जिस क्रीम का यूज़ किया वह दरअसल स्टेरॉइड क्रीम और इस स्टेरॉइड क्रीम का अंधाधुंध प्रयोग किया गया जिसके कारण दाद फैलता चला गया और लोगों में दिन पर दिन दाद की समस्या बढ़ती चली गई दाद में खानपान
दाद के संक्रामक रोग होने के कारण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति मैं फैलता चला गया दैनिक प्रयोग होने वाली वस्तुओं के माध्यम से या फिर उसके द्वारा प्रयोग होने वाले वस्त्र के माध्यम से फैलता चला गया किसी को नहीं पता था कि समस्या ठीक क्यों नहीं हो रही है जब इस तरह की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई और लोगों में दाद की समस्या बहुत ज्यादा गंभीर रूप धारण करने लगी तो इस बारे में कुछ लोगों ने और कुछ डॉक्टरों ने देखा अक्सर जो लोग दाद की इस तरह की समस्या से ग्रसित थे वे लोग अधिकतर स्टेरॉइड क्रीम जैसे ( डर्मिकेम ओसी क्रीम,फोर्डडर्म क्रीम) आदि का यूज कर रहे थे
जो क्रीम दाद खाज को ठीक तो नहीं करती लेकिन उसमें थोड़ा आराम जरूर करती हैं अर्थात आप यह मान सकते हैं स्टेरॉइड क्रीम दाद खाज में होने वाली जलन खुजली को शांत करती है ना कि फंगल को मारती है और या स्टेरॉइड क्रीम अल्प समय के लिए प्रयोग की जाती है लेकिन लोगों ने इस स्टेरॉइड क्रीम को बहुत ज्यादा मात्रा में प्रयोग किया जिससे दाद ठीक नहीं हुआ और दाद दिन पर दिन बढ़ता चला गया
और बिना डॉक्टर की सलाह के मेडिकल स्टोर से और कम जानकारी रखने वाले डॉक्टर के द्वारा दी गई इसी कारण पिछले चार-पांच साल से दाद की समस्या बढ़ती चली गई और जो दाद मात्र 2 से 3 दिन में ठीक हो जाती थी उसे ठीक होने में 2 साल लगने लगे और यही इसका सबसे बड़ा कारण रहा है पिछले कुछ दिनों में या इसका एक सबसे बड़ा मुख्य कारण बताओ जो मैंने आपको भी बताया है इसके अलावा तो और भी बहुत सारे कारण है दाद की लेकिन वह आप नॉर्मल जानते भी होंगे और अगर आप नहीं जानते तो आप और पोस्ट पढ़ सकते हैं ताकि आपको और अच्छे से जानकारी मिल जाए अभी हम सिर्फ यहां पर इसके मुख्य कारण और उसके बेस्ट उपचार के बारे में आपको बताएंगे इसके कारण और लक्षण के बारे में आप को नहीं बताएंगे क्योंकि हमें इसके बारे में दूसरी पोस्ट में बात करें
दाद के बारे में अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट
स्टेरॉइड क्रीम दाद में कैसे यूज करें
अब दाद की समस्या काफी पुरानी हो गई है इसलिए हम आपको कोई स्टेरॉयड क्रीम या फिर ऐसे ही घरेलू नुस्का नहीं बताएंगे जिससे इन्फेक्शनयद इन 2 साल में इन उपचारों को यूज कर भी लिया होगा
इसलिए हम आपको कुछ ऐसे क्रीम के बारे में बताएंगे तो फंगल इंफेक्शन को ठीक करने में बहुत ही कारगर हैं और इन से आपका 100% दाद ठीक हो जाता है कुछ कंडीशन में हो सकता है कि आपका दाद ठीक ना हो लेकिन यह क्रीम इतनी बढ़िया है कि अगर आप इन्हें यूज करेंगे आप का फंगल इन्फेक्शन हमेशा के लिए जड़ से समाप्त हो जाएगा
हम आपको यहां पर सिर्फ 5 बेस्ट क्रीम के बारे में बताएंगे जो हमने काफी सर्च करके निकाली है और अगर आप अपने फंगल इनफेक्शन दाद खाज की समस्या पर यूज करते हैं तो आपका फंगल इन्फेक्शन बिल्कुल पूर्ण रूप से ठीक हो जाएगा और बिना किसी खाने वाली दवाई के आप सिर्फ इन क्रीम को यूज कीजिए और उसके बाद देखिए की आपका फंगल इनफेक्शन कितना जल्दी ठीक हो जाता है
संजीवनी सुपर क्रीम
यह एक आयुर्वेदिक क्रीम और दाद में प्रयोग होने वाली एक बेस्ट क्रीम मानी जा रही है अभी तक इसका बहुत अच्छा परिणाम देखने को मिला है आप क्रीम को यूज कर सकते हैं और इसे केवल दाद पर हि नहीं आपको खुजली हो एग्जिमा हो सोरायसिस हो इस तरह के और भी समस्या हो तो आप इस क्रीम को यूज करें आपको आराम होगा
इच गार्ड क्रीम
इच गार्ड क्रीम यह सुनने में रिंग गार्ड क्रीम कि तरह लगती है मगर यह रिंग गार्ड क्रीम से अलग होती है और यह ring guard क्रीम से बहुत ही ज्यादा फास्ट और अच्छी और लगाने पर ठंडक महसूस होती है इसकी एक अच्छी और खास बात यह है कि अगर आपको खुजली हो रही है चाहे कितनी भी तेज खुजली हो चाहे एग्जिमा सोरायसिस की तुरंत खुजली को शांत करती है और दाद से समस्या को भी जड़ से खत्म करती है
लुलिकॉनाजोले क्रीम
लुलिकॉनाजोले क्रीम अभी दाद की एक बेस्ट अच्छी दवाइयां या अधिकतर ऐसे व्यक्ति द्वारा यूज किए जाते हैं जिनमें पैरों के नाखून में हाथ के नाखून में दाद की समस्या हो जाती है और अनुवाद की समस्या को जड़ से खत्म करती है यह आपको मार्केट में मिल सकती है लेकिन एक परसेंट इसका मुख्य साल्ट होता है
कैंडिड क्रीम
कैंडिड क्रीम में क्लोट्रिमाजोल दवा का प्रयोग किया जाता है पाउडर के रूप में भी मिलता है इस दवा को फंगल इंफेक्शन में काफी मददगार माना जाता है और इसीलिए इसका प्रयोग आजकल पाउडर के रूप में भी किया जाता है इसलिए अगर आपको भी 5 साल पुरानी है 2 साल पुरानी दाद के समस्या आ रही हो तो आप इसे जरूर यूज करें यह भी एक अंग्रेजी क्रीम है
पारसमणि आयुर्वेदिक मलहम
एक आयुर्वेदिक मलहम है और इसका भी प्रयोग दाद खाज खुजली एग्जिमा सोरायसिस विभिन्न प्रकार की त्वचा संबंधी बीमारियों में यूज कर सकते हैं यह दाद की समस्या को बिल्कुल ठीक करता है और आप इसका अपने फंगल इन्फेक्शन पर यूज कर सकते हैं इससे आपको बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे और आप इसके बारे में इंटरनेट पर और भी ज्यादा सर्च कर सकते हैं
सलाह
ये 5 क्रीम जिनसे आपके दाद
बिल्कुल ठीक हो जाएगा वैसे तो फंगल इंफेक्शन के लिए और भी बहुत सारी क्रीम है लेकिन हमने यहां पर बेस्ट क्रीम को ही लिया है जो अच्छी हैं और जिनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है इसलिए आप पहले इन क्रीम को यूज करेंगे हम उम्मीद करते है आपका फंगआपका दाद की समस्या इन क्रीम का प्रयोग करने से ही ठीक हो छएगी
दाद की मेडिसिन क्रीम
khajkhujli
जवाब देंहटाएं