इस पोस्ट में हम kali phosphoricum 6x tablet के बारे में जानेंगे
यह होम्योपैथिक मेडिसन अक्सर मस्तिष्क में होने वाली विभिन्न परेशानियों में लाभदायक है
अगर किसी व्यक्ति को मस्तिक में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होने से उसके दैनिक व्यवहार काफी दिक्कत हो रही है
और इस समस्या से निजात पाना चाहता है तो यह मेडिसन बहुत फायदेमंद हो सकती है ।
यह ऐसी होम्योपैथी मेडिसिन जो तनाव चिंता डिप्रेशन अनिद्रा आदि समस्याओं में यूज की जाती है
दवा के और क्या-क्या फायदे है और इस दवा का साइड इफेक्ट हो सकते हैं इस बारे में जानेंगे
kali phosphoricum 6x tablet benefit
किसी बात को लेकर चिंता में रहना: अगर किसी व्यक्ति को किसी बात से चिंता उत्पन्न हुई है और वह डिप्रेशन की समस्या में है और लगातार मस्तिक में चिंता बनी हुई है तो इस मेडिसन को दिया जा सकता है
नींद न आने की समस्या:kali phosphoricum नींद न आने की समस्या मैं भी बहुत फायदा देती हैं
नींद मे उठकर चलने की समस्या: अक्षर देखा गया रहा है कि कुछ लोग रात को सोते हुए नींद में उठकर चल देते हैं अगर किसी व्यक्ति को ऐसी समस्या तो यह मेडिसन इसमें भी लाभदायक होती है।
किसी बात को बार बार सोचना: अगर किसी व्यक्ति में किसी बात को बार-बार दोहराने की समस्या है और इस कारण उसे चिंता रहती है तो ऐसी स्थिति में भी है काफी लाभदायक हैं
किसी बात को जल्दी भूलना : अक्सर ऐसा देखा गया कि कुछ लोग किसी बात को बहुत ही जल्दी भूल जाते हैं इस तरह की समस्या मे भी दवा बहुत कारगर हैं
इस तरह की तमाम मानसिक परेशानियों में इस दवा का यूज किया जा सकता है क्योंकि यह दवा मस्तिष्क के टॉनिक के रूप में कार्य करती है अर्थात जिस तरह हमारे शरीर को न्युट्रिशन की आवश्यकता होती है उसी प्रकार हमारे मस्तिष्क को यह न्यूट्रिशन प्रदान करती हैं और हमारे मस्तिष्क को स्वस्थ रखने में मदद करती हैं
kali phosphoricum 6x की मात्रा आयु और वजन के आधार पर भिन्न हो सकती है वैसे इसकी खुराक एक व्यस्क स्त्री या पुरुष के लिए 4 गोली सुबह 4 गोली दोपहर को, और चार गोली शाम को लेनी होती है आप इसे बिना पानी के ले सकते हैं क्योंकि यह घुलनशील होती है और मुंह में रखने पर ही घुल जाती हैं
लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि टेबलेट लेने से 1 घंटा पहले आपको कुछ भी नहीं खाना और टैबलेट लेने के बाद 1 घंटे तक आपको कुछ नहीं खाना तभी जाकर या दवाई अच्छी से असर करेगी आपको सिर्फ इस बात का ध्यान रखना है कि यह टेबलेट खाली पेट लेनी है
kali phosphoricum 6x लेते समय परहेज
अगर आप होम्योपैथी दवा का सेवन पहली बार कर रहे हैं तो आपको यह बात जरूर जान लेना चाहिए क्योंकि दवा लेते समय आपको कुछ चीजों का परहेज करना चाहिए जिससे इन दवाइयों का असर, बेअसर ना हो जैसे खट्टी चीजों को कम से कम सेवन करें हो सके तो ना करें चाय कॉफी का सेवन ना करें कच्चा लहसुन प्याज बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें ऐसी चीज होती है जो दवाई के असर को बेअसर कर देती मैं
kali phosphoricum के साइड इफेक्ट्स
होम्योपैथिक दवा की यही खासियत होती है कि यह दवाई साइड इफेक्ट नहीं करती और इसी कारण आज बहुत ज्यादा लोग होम्योपैथी दवाई यूज कर रहे हैं क्योंकि इनसे साइड इफेक्ट ना के बराबर होते हैं और सुरक्षित होती है
सवाल जवाब
क्या kali phosphoricum 3x 6x 12x एक समान कार्य करती हैं
kali phosphoricum कोई सी भी डोज का यूज़ किया जाए यह समान कार्य करते हैं लेकिन देखा गया है कि ज्यादातर लोग और डॉक्टर 6x को ही देते हैं और यह अन्य 3x,12x से बेहतर मानी जाती है।
क्या kali phosphoricum 6x गुर्दे के लिए बिल्कुल सेफ हैं
यह होम्योपैथिक मेडिसिन गुर्दे के लिए बिल्कुल सेफ मैं
क्या kali phosphoricum 6x लीवर के लिए बिल्कुल सेफ हैं
यह होम्योपैथिक मेडिसिन लीवर के लिए बिल्कुल सेफ मैं
क्या kali phosphoricum गर्भवती महिला के लिए बिल्कुल सेफ हैं
हां यह होम्योपैथिक मेडिसिन गर्भवती महिला के लिए बिल्कुल सेफ हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Do not spam link comment box