सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

coco soul shampoo and conditioner review in hindi

 कोको सोल शैम्पू और कंडीशनर( coco soul shampoo and conditioner review)।  इस पोस्ट में हम आपको बालों को मजबूत, मुलायम, और बढ़िया कैसे रखें इसके बारे में बताएंगे हर स्त्री या पुरुष अपने बालों को  सुंदर, काले, घने देखना चाहता है और इसके लिए वह कई तरह के प्रोडक्ट यूज करता है बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट बालों को स्वस्थ रखने के लिए उपलब्ध है 

लेकिन इनमें बहुत सारे प्रोडक्ट घटिया क्वालिटी के होते हैं जिनसे बालों में कोई सुधार तो नहीं होता, नुकसान जरूर हो जाता है बालों के लिए एक अच्छा प्रोडक्ट चुनना भी जरूरी होता है क्योंकि एक अच्छा प्रोडक्ट आपके बालों को एक और जहां स्वस्थ और सुंदर बनाता है वहीं दूसरी ओर आपके पैसे भी बचाता है 

Coco soul shampoo review


इसलिए अगर आप अपने बालों को अच्छे से देखभाल रखना चाहते हैं तो आपको बाजार में मिलने वाले शैंपू, कंडीशनर कि अच्छे से जानकारी होनी चाहिए यह प्रोडक्ट किस तरह से आपके बालों को लाभ या हानि पहुंचा सकते है तभी जाकर आप अपने बालों को स्वस्थ और उनकी अच्छे से देखभाल कर पाएंगे अगर देखा जाए तो इंडिया में ज्यादातर लोग घरेलू नुस्खों पर विश्वास रखते हैं घरेलू उपाय के द्वारा ही बालों को चमकदार और लंबे घने बनाना चाहते हैं लेकिन समस्या यहां पर आ जाती है  कि घरेलू उपाय जानते तो बहुत लोग हैं लेकिन करते बहुत कम है घरेलू उपाय करने के लिए टाइम लगता है जैसे बालों में मेहंदी लगाना,  दही से बालों को धोना, और इस तरह के घरेलू उपाय अपनाते हैं लेकिन अब समय बदल चुका है 

और आज सिर्फ घरेलू उपाय के भरोसे नहीं बैठा जा सकता हूं जब मार्केट में बहुत अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट उपलब्ध है तो फिर घरेलू उपाय के भरोसे क्यों रहा जाए लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि घरेलू उपाय बेकार है घरेलू उपाय भी अच्छे है अगर आप के पास समय है और सही जानकारी है,तो बिल्कुल घरेलू उपाय आप के लिए अच्छे है। आज बहुत सारी कंपनी आयुर्वेदिक तेल और दवाओं से

शैंपू, कंडीशनर का निर्माण कर रही है जोकि घरेलू उपाय से कहीं बढ़िया है और अंग्रेजी प्रोडक्ट से भी अच्छे हैं यह प्रोडक्ट चुनिंदा आयुर्वेदिक औषधि से तैयार किए जाते हैं जो बालों के लिए बिल्कुल सही होते  है अगर आपके पास भी घरेलू उपाय करने के लिए समय नहीं है तो आप इन प्रोडक्ट का एक बार जरूर यूज़ करें इसलिए हम आपको ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट के बारे में आपको बताएंगे जिसका नाम है कोको सोल शैम्पू और कंडीशनर, इसको अपने बालों पर एक बार जरूर आजमाएं इससे आपके बालों की अनेक  समस्याएं खत्म हो जाएगी इसकी क्या विशेषताएं हैं आगे इसके  बारे में बताइए 

Coco soul shampoo review

यहां पर हम  शैंपू और कंडीशनर की बात करेंगे जिसमें पहले हम कोको सोल शैंपू के बारे में बताएंगे

कोको सोल शैंपू की खास विशेषता यह है इसमें किसी भी प्रकार के  केमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है

 इसमें किसी भी तरफ के, पैराबेन, सल्फेट, डीईए, खनिज तेल, सिलिकॉन, फैथेलेट, पेट्रोलियम, फॉर्मल्डेहाइड,  प्रोपाइलेन ग्लाइकोल का यूज नहीं किया गया है अर्थात हम यह कह सकते हैं कि इसमें किसी भी प्रकार के रसायन का प्रयोग नहीं किया गया है, जो कि अच्छी बात है क्योंकि अधिकतर शैंपू में  इनका प्रयोग किया जाता है बहुत से उपयोगकर्ता इन बातों पर ध्यान नहीं देते जिसके कारण बाल कुछ समय बाद खराब होने लगते हैं

कोको सेल शैंपू की दूसरी  विशेषता यह है कि आपके  बाल किसी भी प्रकार के हैं चाहे वह घुंघराले हैं सीधे है लहराते है, या रासायनिक उपचार वाले बाल है इस तरह के अगर आपके बाल हैं तो यह उन सभी में फायदेमंद होता है

अब बात करते हैं कोको सौल शैंपू में किन चीजों का प्रयोग किया गया है इसमें वर्जिन कोकोनट ऑयल किकिरडिया,गोडापारा व अन्य आयुर्वेदिक औषधियों  का यूज किया गया है

कोको सोल शैंपू में पाई जाने वाली आयुर्वेदिक औषधियों की विशेषता

नारियल का तेल

नारियल का तेल बालों को स्वस्थ बनाए रखता है उन्हें  मजबुत बनाता है नारियल के तेल में लोरिक अम्ल भी पाया जाता है लोरिक एसिड बालों में प्रोटीन को बांधने का कार्य करता है प्रोटीन के कारण ही बालों का निर्माण होता है और उनकी वृद्धि होती है

किकिरडिया

यह बालों को मजबूती प्रदान करता है जिससे बाल जल्दी से नहीं गिरते

गोडापारा 

 गोडापारा जो कि एक आयुर्वेदिक औषधि है इसमें एंटी डैंड्रफ गुण होते हैं जिससे यह बालों में डैंड्रफ को साफ करता है और दोबारा होने नहीं देता


कोको सौल शैंपू कैसे इस्तेमाल करें

जैसा कि यह एक शैंपू है तो इसे आप  अन्य शैंपू की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए कोई अलग से तरीका नहीं है

इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले बालों को गिला करना होगा उसके बाद आप इसकी थोड़ी मात्रा लेकर अपने बालों में अच्छी तरह से लगाना है और उसके बाद बालों को धो ले

Coco soul shampoo price

कोको सौल शैंपू ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह पर उपलब्ध है आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं  200ml पैक की कीमत आपको ₹300 के आसपास या इससे भी ज्यादा मिल सकती है इसके अलावा प्राइस की कीमत समय के अनुसार घटती बढ़ती रहती है

अब तक हमने कोको सोल शैंपू की बात कि अब हम  कोको सोल कंडीशनर के बारे में जानेंगे आप सभी  अच्छी तरह जानते होगें कि शैंपू करने के बाद कंडीशनर का प्रयोग किया जाता है क्योंकि शैंपू करने के बाद में बाल  रूखे और बेजान से लगने लगते हैं इसलिए कंडीशनर शैम्पू करने के बाद ही करना चाहिए 

Coco soul conditioner review in hindi 

 कोको सोल कंडीशनर की विशेषता  यह आयुर्वेदिक औषधि से मिलकर बनाया है इसकी यही विशेषताए इसे अन्य कंडीशनर से अलग बनाती है एक ओर जहां अन्य कंडीशनर में हानिकारक केमिकल का  प्रयोग किया जाता है वही कोको सोल कंडीशनर  आयुर्वेदिक औषधि सेऑयल,लकर बनाया जाता है और इसके यूज करने का तरीका भी अलग होता है कोको सोल कंडीशनर कि विशेषताएं  केमिकल से उपचारित बाल हो चाहे,घुंघराले हो चाहे सीधे हो इन सभी पर बढ़िया काम करता है

कोको सोल कंडीशनर के लाभ

कोको सोल कंडीशनर के लाभ यह बालों को मोटा करता है स्कैल्प को साफ रखता है बालों को चमकदार बनाता हैं उनको सुलझाने में मदद करता है 

कोको सोल कंडीशनर में उपयोग सामग्री

100% शुद्ध वर्जिन कोकोनट ऑयल,लुनुविला,हिबिस्कस, का यूज किया गया है

वर्जिन कोकोनट ऑयल (coco soul virgin coconut oil for hair)

वर्जिन कोकोनट ऑयल में पाए जाने वाला लोरिक एसिड बालों की जड़ों में पाए जाने वाले प्रोटीन को स्थिर करता है तथा क्षतिग्रस्त बालो की मरम्मत भी करता है 

लुनुविला 

इससे बालों  में होने वाली खुजली और रूसी  दूर होती है

हिबिस्कस

हिबिस्कस बालों को खूबसूरत बनाता है और उनमें  चमक पैदा करता है साथ ही साथ उन्हें नरम भी बनाता है

 ब्राह्मी

ब्राह्मी एंटी डैंड्रफ और एंटी इचिंग होता है यह स्कैल्प में होने वाली खुजली को रोकता है।

कोको सोल कंडीशनर में केमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है, इसमें भी कोको सोल शैंपू  की तरह विभिन्न प्रकार के केमिकल जैसे पैराबेन, सल्फेट, सिलिकॉन, पेट्रोलियम, फॉर्मलडिहाइड, खनिज तेल का प्रयोग नहीं किया गया है

कोको सोल कंडीशनर को यूज करने का तरीका

आमतौर पर कंडीशनर को जब यूज़ किया जाता है तो इसे प्रयोग करते समय बालों के मध्य भाग से बालों के अंत तक लगाया जाता है और इसे स्कैल्प पर नहीं लगाया जाता विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कंडीशनर को स्कैल्प पर लगाया जाए तो इससे बाल धीरे-धीरे कमजोर होने लगते हैं जिसके कारण बाल बाद में टूटने लगते हैं लेकिन  कोको सोल कंडीशनर इन सबसे अलग है क्योंकि इसमें आयुर्वेदिक औषधियों का प्रयोग किया गया है जिसके कारण इसे बालों और स्कैल्प दोनों जगह पर लगाया जा सकता है इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता इससे यह बालों को और भी अधिक मजबूती प्रदान करता है उनमें मोस्चराइजर बनाकर रखता है और उन्हें सॉफ्ट बनाता है

 कोको सोल कंडीशनर, आपको शैंपू  के बाद बालों में लगाना है और कुछ समय के लिए ऐसे ही रखना है  ।उसके बाद ठंडे पानी से धो लेना है

Coco soul conditioner price

कोको सोल कंडीशनर के 200ml के बोतल की कीमत लगभग ₹300 है ऑनलाइन और ऑफलाइन में कीमत  अलग-अलग हो सकती है

कोको सोल कंडीशनर के नुकसान

अगर देखा जाएं तो कोको सोल कंडीशनर के साइड इफेक्ट ना के बराबर है आयुर्वेदिक होने के कारण इसके नुकसान अभी तक नहीं देखे गए हैं । फिर भी अगर इसका प्रयोग करने से आपको किसी तरह की परेशानी होती है तो इसे यूज ना करें


           



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट