आज हम पूरे शरीर में होने वाली खुजली के बारे में बात करेंगे और इसके इलाज के बारे में जानेंगे खुजली जिसने लगभग सभी व्यक्ति को कभी ना कभी परेशान जरूर किया है शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे अपने जीवन में कभी खुजली का सामना ना करना पड़ा हो। चाहे व्यक्ति जीवन के किसी भी दौर से गुजर रहा हो । खुजली व्यक्ति को झझकोर कर रख देती है विभिन्न रूपों में और विभिन्न तरीके से शरीर के अलग-अलग हिस्से पर हर व्यक्ति को कभी ना कभी जरूर होती है खुजली को खुजलाने पर कभी-कभी आनंद की प्राप्ति होती है ऐसा तब होता है जब व्यक्ति को दाद की समस्या होती है। दाद में होने वाली खुजली बहुत ही मीठी मीठी खुजली होती है जिससे व्यक्ति को खुजली करने पर बहुत आराम मिलता है। और ऐसी भी खुजली होती है जो बहुत कष्ट देती है
पुरे शरीर में, प्राइवेट पार्ट में, खुजली की दवा
खुजली क कारण
खुजली के लक्षण
खुजली का उपचार
खुजली के कारण
गर्मी की बात करें तो मच्छरों के काटने से खुजली होती है और इसके अलावा भी अनेक तरह के कीट पतंगों के काटने से भी कभी-कभी खुजली हो जाती है कीट पतंग काटने से जो खुजली होती है वह शरीर के किसी खास हिस्से को ही प्रभावित करती है
खुजली किसी रसायन के कारण भी हो सकती है जो लोग खेती बाड़ी का काम करते हैं कभी-कभी खेतों में छिडकी जाने वाली या फिर खेतों में डाली जाने वाली दवाई खाद उनसे भी कभी कभी खुजली की समस्या हो जाती है इससे शरीर का कोई हिस्सा या फिर पूरे शरीर में भी खुजली हो जाती है
शरीर की अच्छे से साफ सफाई ना रखना जिसके कारण प्राइवेट पार्ट और शरीर के अनेक हिस्सों पर सूक्ष्म जीव के कारण खुजली होती है जो बाद में चलकर फोड़े फुंसियों का कारण बनते है। जिनमें तेज खुजली होती है
जब व्यक्ति के शरीर में कभी-कभी फंगस का संक्रमण लग जाता है तो भी उसे खुजली की समस्या हो जाती है फंगस उसके शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है जहां पर तेज खुजली होती है दाद में अक्सर खुजली होती रहती है दाद की समस्या अधिकतर प्राइवेट पार्ट में होती है जिसके कारण प्राइवेट पार्ट में बहुत तेज खुजली रहती है
एग्जिमा सोरायसिस खाज इस तरह की बीमारियां भी खुजली का कारण बनती है
शरीर में पित्त का बढ़ जाना अर्थात शरीर में गर्मी का बढ़ जाना भी खुजली का कारण है
खुजली के लक्षण
खुजली कोई बीमारी नहीं है इसलिए इसका कोई भी मुख्य लक्षण नहीं है यह विभिन्न कारणों से उत्पन्न एक क्रिया होती है जिसके कारण शरीर में एक विशेष अनुभूति होती है जिसे खुजली का नाम दिया जाता है यह विभिन्न रोगों में अलग-अलग अनुभव के आधार पर खुजली के अलग-अलग लक्षण हो सकते हैं किसी रोग में खुजली बहुत ज्यादा होती है और किसी में बहुत कम खुजली होती है खुजली बहुत कष्टदायक भी हो सकती है और कुछ आनंददायक भी खुजली हो सकती है कभी-कभी शरीर पर कुछ चकत्ते या दाने दिखाई देते हैं जिनमें अक्सर खुजली होती है लेकिन कभी-कभी शरीर पर कोई चकत्ते दाने या जख्म नहीं दिखाई देता है फिर भी खुजली होती है इसलिए यह हर व्यक्ति के लिए अलग अलग हो सकता है किसी को पूरे शरीर में खुजली होती है लेकिन कोई चकता या फिर जख्म नहीं दिखाई देता है
खुजली की दवा,व उपचार
खुजली की क्रीम
खुजली का तेल
खुजली की टेबलेट
कीट पतंगों से जो खुजली अस्थाई होती है अर्थात इस तरह की खुजली कुछ घंटों या कुछ मिनटों तक ही रहती है और थोड़े समय के बाद खुजली बंद हो जाती है लेकिन अगर खुजली किसी रोग के कारण होती है जैसे कि सिर में जू दाद खाज खुजली इस तरह की जब कोई बिमारी शरीर में हो जाती है तो इससे उत्पन्न खुजली लंबे समय तक रहती है और जल्दी से जाती भी नहीं है। रोग भी साथ ही साथ बढ़ता चला जाता है जो कि बिल्कुल भी ठीक नहीं होती और खुजली जो बिना दवा के बिल्कुल भी ठीक नहीं होती
खुजली का तेल
खुजली का तेल नारियल का तेल और सरसों का तेल खुजली के उपचार में उपयोग किया जाता है अगर नहाने के बाद में खुजली होती है या फिर अचानक कपड़े निकालने से खुजली हो जाती है या किसी कारण रुके पन की वजह से शरीर में खुजली रहती है तो फिर ऐसे में नारियल का तेल या फिर सरसों का तेल जो भी आपके पास हो उसे यूज करना चाहिए और अगर इन दोनों में से कोई भी तेल आपके पास नहीं है तो फिर और कोई और तेल का प्रयोग करना चाहिए जिससे खुजली बंद हो जाए अगर वह रूखापन की वजह से है
खुजली की क्रीम
मार्केट में बहुत सारी क्रीम आती है जो खुजली के लिए प्रयोग की जाती है खुजली अगर किसी एग्जिमा सोरायसिस दाद खाज के कारण होती है तो ऐसे में खुजली को मिटाने के लिए क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है अस्थाई उपचार के लिए स्टेरॉयड क्रीम कुछ हद तक यूज़ की जाती है लेकिन लंबे समय तक नहीं इसके अलावा बहुत सी अंग्रेजी क्रीम जो खुजली के लिए प्रयोग की जाती हैं कुछ मुख्य क्रीम है कैंडिड क्रीमक्रीम, इच गार्डगार्ड, रिंग गार्ड, लुलिकॉनाजोल, इस तरह की कुछ मुख्य क्रीम जो की खुजली को जड़ से खत्म कर देती हैं अगर वह किसी रोग के कारण उत्पन्न हुई है इसके अलावा कुछ आयुर्वेदिक क्रीम भी है जो खुजली को खत्म करती हैं इनमें संजीवनी सुपर क्रीम इचवेल क्रीम पारसमणि आयुर्वेदिक मलहम इस तरह की कुछ आयुर्वेदिक क्रीम भी उपलब्ध है जो दाद खाज के कारण उत्पन्न खुजली को जड़ से खत्म कर देती है।
खुजली की टैबलेट
खुजली की टेबलेट या खुजली की मेडिसिन का प्रयोग हम तब करते हैं जब खुजली बहुत ज्यादा मात्रा में हो जो क्रीम या तेल का प्रयोग करने से भी कंट्रोल में ना होती हो ऐसे में खाने वाली दवाइयों का प्रयोग किया जाता है और खाने वाली दवाइयों में अधिकतर अंग्रेजी दवाओं का प्रयोग किया जाता है जो खुजली को 1 से दो घंटों में ही कम कर देती है अर्थात ठीक कर देती है। क्योंकि जब किसी व्यक्ति का अचानक पित्त उछलता है तो पुरे शरीर में, बहुत तेज खुजली हो जाती है ऐसे में खुजली की टेबलेट लेने से खुजली में तुरंत राहत मिलती है इसके लिए कुछ मुख्य दवाई जो यूज़ की जाती है इसमें सिट्राजिन , लिवो सिट्राजिन मुख्य दवाई हैं जोकि बहुत कम साइड इफेक्ट करती हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Do not spam link comment box