सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Tetmosol dusting powder uses in hindi। कैंडिड डस्टिंग पाउडर के फायदे

टेटमोसोल पाउडर यूज इन हिंदी गर्मी का मौसम आते ही  शरीर से पसीना निकलना शुरू हो जाता है इस पसीने के साथ ही अनेक प्रकार की समस्या भी उत्पन्न हो जाती हैं , जो लोग बहुत ज्यादा पसीने मैं रहतेे हैं उन लोगों में ये  परेशानी ज्यादा होती है  

जब लोग  खेलकूद में अपना ज्यादा समय बिताते हैं  ऐसे लोग फंगल इंफेक्शन की चपेेट में आसानी सेे आ जाते क्योंकि ऐसे लोग ज्यादातर जूते पहने रहते हैं 

और उनके शरीर से पसीना भी अधिक निकलता है तो ऐसी समस्याओं से बचने के लिए उन लोगोंं को टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर का यूज करना चाहिए जो फंगल इन्फेक्शन की समस्या को होने नहीं होने देता  

Tetmosol  dusting powder uses in hindi ,fayde,benifit, side effect

 इनमें सूखा खाज खुजली इन्फेक्शन आम बात होती है यह मौसम के अनुसार होती रहती है मगर जब यह समस्या ज्यादा हो जाती है तब इसका कोई उपचार करना जरूर हो जाता है। 

 वैसे तो खाज खुजली होना कोई बड़ी बात नहीं मगर देखा गया है कि कभी-कभी इसके बहुत गंभीर परिणाम हो  सकते हैं मगर इसमें ज्यादा घबराने की बात नहीं है अगर समस्या है तो उसका निदान भी है।

 अगर आपको खाज खुजली की समस्या हो जाती है तो इसके लिए बहुत से अच्छे-अच्छे मार्केट में पाउडर मिलते हैं उन्हीं में से एक पाउडर है टेटमोसोल पाउडर यह एक बहुत अच्छा पाउडर है जो गर्मी के मौसम में होने वाली खाज खुजली इन्फेक्शन को बहुत अच्छा ठीक करता है

 टेटमोसोल पाउडर क्या है।
 ( what is Tetmosol dusting powder)

टेटमोसोल पाउडर के फायदे क्या है
 (benefits of tetmosol powder)

टेटमोसोल पाउडर कब उपयोग किया जाता है (When is Tetmosol powder used)

टेटमोसोल पाउडर के इस्तेमाल करने का तरीका क्या है।(How to use Tetmosol powder ) 

टेटमोसोल पाउडर कैसे काम करता है
(How Tetmosol powder works.) 

टेटमोसोल पाउडर के नुकसान,सावधानी क्या है।
 (What are the side effects tetmosol powder). 
 
टेटमोसोल पाउडर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न। 
(Frequently asked questions about Tetmosol powder question Answer)

Tetmosol powder Ointment

Clotrimazole 1% w/w का प्रयोग किया जाता है

टेटमोसोल पाउडर के फायदे क्या है (benefits of tetmosol powder)

जॉक खुजली (jock itch)

दाद संक्रमण (Ringworm infection)

खमीर संक्रमण, (yeast infection)

एथलीट फुट (टीनिया पेडिस)

त्वचा रोग (skin disease)

टेटमोसोल पाउडर एक बहुत अच्छा पाउडर है यह क्लोट्रिमाजोल एक परसेंट (1%) के रुप में आता है क्लोट्रिमाजोल एक एंटी-फंगल है यह विभिन्न प्रकार के कवक को मारता है और इंफेक्शन को कम करता हैं

     

Tetmosol dusting powder use in hindi

टेटमोसोल पाउडर कब उपयोग किया जाता है (When is Tetmosol powder used?)

 गर्मी के दिनों में जब पसीने के कारण शरीर पर खुजली होती है तो टेटमोसोल पाउडर का प्रयोग किया जाता है 

जब गर्मी बहुत ज्यादा तो इंफेक्शन का खतरा भी ज्या ब ढ़ जाता है क्योंकि गर्मी फंगल इंफेक्शन बहुत तेजी से बढता है यह कवक के कारण होनेे वाली ,दाद (ringworm) . जोक खुजली  (jock khujli एथलीट फुट ( ethlit foot) सभी को ठीक कर देता है 

टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर कैसे काम करता है
(How Tetmosol powder works.)

टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर में क्लोट्रिमाजोल का प्रयोग किया जाता है क्लोट्रिमाजोल एंटीफंगल दवाओं की इमिडाजोल वर्ग से आता है यह कवक  को उसकी सुरक्षात्मक झिल्ली को बनने से रोक देता है 

 यह कवक में महत्वपूर्ण इरगेस्ट्रोल को बनने से रोकता है जिसके कारण कवक अपने चारों ओर सुरक्षात्मक झिल्ली नहीं बना पाता और नष्ट होने लगता  है क्योंकि जब कवक की कोशिका झिल्ली में सुरक्षात्मक आवरण नहीं बन पाता तो उसकी झिल्ली में छेद हो जाता है 
जिसे कारण उसके शरीर से महत्वपूर्ण आयन सोडियम पोटेशियम बाहर निकलने लगते हैं और अंत में फंगस की मृत्यु हो जाती है और इंफेक्शन धीरे-धीरे समाप्त हो जाता है और इस तरह टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर अपना काम करता है

 टेटमोसोल पाउडर के नुकसान,सावधानी क्या है।(What are the side effects tetmosol powder). 

टेटमोसोल पाउडर के साइड इफेक्ट कोई ज्यादा गंभीर परिणाम देखने को नहीं मिलते यह पाउडर बहुत सुरक्षित है मगर फिर भी अगर इससे कोई एलर्जी की प्रतिक्रिया होती है तो आप इसका यूज मत करें

टेटमोसोल पाउडर के इस्तेमाल करने का तरीका क्या है।(How to use Tetmosol powder )है 

टेटमोसोल  पाउडर को साधारण पाउडर की तरह यूज किया जाता है। टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर को यूज करने से पहले
इस्तेमाल के लिए सबसे पहले अच्छी तरह एक कपड़े से, अपने शरीर को  साफ कर ले  और टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर को धीरे धीरे से अपने शरीर पर लगाएं और लगाने के बाद अपने हाथों को धो ले टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर को लगाते समय ध्यान दें की है आपकी आंख नाक और योनि में ना लगे
इसे त्वचा(skin) पर ही प्रयोग करें ,
 टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर केवल बारी यूज़ के लिए है
प्रभावित क्षेत्र को साफ और अच्छी तरह से सुखाकर ही उपयोग करे
इस दवा (Tetmosol powder) को चिकित्सक द्वारा निर्देशित फंगल संक्रमण से प्रभावित क्षेत्र पर लगाए 
परिणाम व्यक्तियों के आधार पर भिन्न-भिन्न हो सकते हैं
यदि संक्रमण बना रहता है, तो कृपया चिकित्सक से परामर्श लें

टेटमोसोल पाउडर के बारे में प्रश्न। 

कया टेटामोसोल पाउडर चेहरे पर लगा सकते हैं
टेटमोसोल पाउडर एक सेफ पाउडर है इसे आप चेहरे पर लगा सकते हैं।

टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर क्या है? (What is tetmosol Dusting Powder? )
टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर एंटीफंगल पाउडर स्किन में होने वाले फंगल इनफेक्शन को खत्म कर देता है इसके अलावा और भी स्किन इंफेक्शन को ठीक करता है
टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर का उपयोग कैसे करें (how to use Tetmosol dusting powder) 

टेटमोसोल पाउडर को लगाने के लिए पहले अपने शरीर को सुखा लें उसके बाद आप जिस भाग पर भी टेटमोसोल पाउडर लगाना चाहते हैं आप उसे यूज कर सकते हैं

टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर किसके लिए प्रयोग किया जाता है (What is Tetmosol dusting powder used for) 

टेटमोसोल पाउडर का यूज फंगल जैसी इंफेक्शन को रोकथाम करने के लिए किया जाता है इसमें  विभिन्न प्रकार की  टीनिया कॉरपोरिस इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए किया है

टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर के विकल्प क्या है (what is Tetmosol dusting powder alternative)

टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर के कई विकल्प हैं जो टेटमोसोल पाउडर की तरह ही काम करते हैं और उनमें भी क्लोट्रिमाजोल दवा का प्रयोग किया जाता है बस नाम का फर्क है जैसे, कैंडिड डस्टिंग पाउडर भी इसी तरह का पाउडर है इस तरह के सभी पाउडर जिनमें क्लोट्रिमाजोल का प्रयोग किया जाता है फंगल इंफेक्शन से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को ठीक करना है

क्या  टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर  से एलर्जी हो सकती है

 टेटमोसोल पाउडर से किसी भी प्रकार की एलर्जी नहीं होती है अगर आपको इसे लगाने से किसी तरह की इन्फेक्शन की समस्या होती है तो उसे नजदीक डॉक्टर से

टेटमोसोल पाउडर डस्टिंग पाउडर की कीमत क्या है (Tetmosol Dusting Powder prise in india)

  टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर अलग-अलग पैक में अलग-अलग कीमत पर बाजार में उपलब्ध है इसलिए आप अपने नजदीकी स्टोर से खरीदते समय इसकी कीमत और इसकी मात्रा को देख सकते हैं

क्या टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर अन्य पाउडर से अच्छा है
 नहीं यह कहना सही नहीं होगा कि टेटमोसोल पाउडर अन्य साबुन पाउडर से अच्छा है क्योंकि कुछ लोगों को यह , अच्छा परिणाम ना दे सके और कुछ लोगों को अच्छा परिणाम दे इसलिए  उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जिन लोगों को यह अच्छाquestionम देता  है और जिन लोगों को इससे परेशानी होती है इससे कोई लाभ नहीं होता है उन लोगों के लिए अच्छा नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति की त्वचा किसी पाउडर के  लिए अलग अलग व्यवहार कर सकती है
 
टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर में क्या किसी प्रकार के स्ट्रायड का प्रयोग किया जाता है
 टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर में किसी भी प्रकार के स्टेरॉयड का प्रयोग नहीं किया जाता है इसमें क्लोट्रिमाजोल एंटीफंगल दवा का प्रयोग किया जाता है,

क्या टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर   चेहरे के लिए अच्छा है

टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर चेहरे पर  खुजली दाद की समस्या होने पर इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर सुंदरता के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसमें क्लोट्रिमाजोल एंटीफंगल दवा होती है जो आपके फंगल इंफेक्शन को समाप्त कर करता है ना कि आपके चेहरे को साफ सुथरा बनाने के लिए
क्या   जॉक खुजली   के लिए टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर  का यूज किया जा सकता है
जोक खुजली एक प्रकार का दाद होता है  इसे टीनिया क्रूरिस भी कहा जाता है।  टेटमोसोल डस्टिंग पाउडर सभी प्रकार के दाद को नष्ट करता है।

कैंडिड डस्टिंग पाउडर के फायदे    

कैंडिड डस्टिंग पाउडर में क्लोट्रिमाजोल एंटीफंगल दवा का प्रयोग किया जाता है, कैंडिड पाउडर, टमोसोल पाउडर की तरह ही सारे काम करता है सिर्फ नाम का फर्क है क्योंकि टेटमोसोल पाउडर और कैंडिड पाउडर दोनों में एक ही दवा का यूज़ किया गया है क्लोट्रिमाजोल दवा

Tetmosol dusting powder Alternative 

Clofresh dusting powder

Clofresh dusting powder एक एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल पाउडर है

Clofung dusting powder

Clofung powder एक एंटीफंगल powder हैं जिसमें Clotrimazole ka salt आता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट