दाद की दवा,भयंकर से भयंकर लाल दाने वाली सूखी खुजली की अंग्रेजी दवा,उपचार घरेलू उपाय बताइए
अर्थात उनकी प्रतिरोधक क्षमता इतनी कमजोर होती है।
कि उन्हें बार-बार फंगल इंफेक्शन हो जाता है या फिर ऐसा भी हो सकता है कि वह लोग ऐसा काम करते हैं। जिससे उन्हें यह परेशानी होती रहती है
अब वह काम कुछ भी हो सकता है यह उनके रहन-सहन और प्रकृति पर निर्भर करता है
आगे हम दाद खाज खुजली में जो लोग गलती करते हैं उनके बारे में बात करेंगे
भयंकर से भयंकर दाद खाज खुजली को जड़ से ठीक करने के उपाय बताएं
दाद खाज खुजली होने का मुख्य कारण क्या है
फंगल इंफेक्शन इतनी बड़ी समस्या नहीं जितना कि लोग इसे बना देते हैं अर्थात कहने का मतलब यह कि फंगल infection के समस्या होने पर लोग बहुत तरह-तरह के इलाज करते हैं
और ऐसे ऐसे इलाज करते हैं जिससे फंगल इंफेक्शन ठीक हो ना तो बहुत दूर की बात जरा सा भी उसमें आराम नहीं मिलता और रोग बढ़ता ही चला जाता है परिणाम यह होता है कि बाद में बहुत पैसा खर्च करने के बाद और काफी समय के बाद रोग ठीक होता है
ऐसा होता क्यों है इसका क्या कारण है इसका मुख्य कारण है जानकारी ना होना क्योंकि जानकारी के अभाव में ही व्यक्ति ऐसा कर सकता है
अगर सही समय पर सही जानकारी मिल जाए तब fungal infection की समस्या को बहुत जल्दी ठीक किया जा सकता है तो चलिए जानते हैं वह कौन सी बड़ी गलती करते हैं जिनसे फंगल इंफेक्शन ठीक नहीं हो पाता
जिससे उन्हें इंफेक्शन होता रहता है और वें काफी लंबे समय तक इस बीमारी से ग्रस्त रहते हैं दाद खाज का मुख्य कारण ज्यादा गर्मी में रहना साफ सफाई का ध्यान न रखना हो सकता है दूसरे लोगों के कपड़े यूज़ करना भी एक मुख्य कारण है
क्योंकि आमतौर पर कभी-कभी जब कोई किसी दूसरे के कपड़े यूज करता है तो हो सकता है कि उसमें पहले से फंगल इंफेक्शन हो और वह कपड़ा यूज़ करने पर व्यक्ति को भी फंगल हो सकता है इसलिए सावधानी रखने से फंगल इंफेक्शन से बचा जा सकता है
फंगल इनफेक्शन के ठीक ना होने के मुख्य कारण
ज्यादा स्टेरॉइड क्रीम का यूज
अधिक मात्रा में एसिड युक्त पदार्थों का युज करना
जैसे नींबू,इमली, सेलीसिलिक एसिड से दाद का इलाज करना । नींबू से दाद का इलाज करने के लिए नींबू का रस दाद पर लगाया जाता है नींबू का रस अम्लीय होता है जिसमें साइट्रिक एसिड पाया जाता है
हो सकता है कि इनसे थोड़ा बहुत प्रभाव एंटीफंगल के हो और बहुत बार दाद की समस्या ठीक हो जाती है मगर यह पूर्णतया एंटीफंगल नहीं होती क्योंकि एसिड को लगाने से वहां पर की त्वचा जल जाती है इसलिए वहां पर पाए जाने वाले कीटाणु अर्थात फंगस भी नष्ट हो जाते हैं
और कुछ दिनों बाद लगता है कि हमें हमारी त्वचा ठीक हो गई है और एसिड हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाता है यह लोग और भी न जाने ऐसे कौन कौन से तरीके करते हैं जिनसे फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने के बजाय और अपनी समस्या को बढ़ाते रहते है। इसलिए एसिड युक्त ऐसी क्रीम, तेल को सोच समझकर ही प्रयोग करें
दाद को ठीक करने में कच्चे पपीते के दूध का प्रयोग
कच्चे पपीते का दूध जी हां कच्चे पपीते का दूध लोग अपने दाद खाज को ठीक करने के लिए यूज करते हैं मगर आपको एक बात यहां पर जान लेनी चाहिए कच्चे पपीते का दूध एंटीफंगल होता है कुछ हद तक मगर यह दाद खाज में लगाने पर बहुत ज्यादा जलन करता है और बहुत कष्टदायक होता है
इसलिए अगर आप फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए इस तरह के तरीकों को अपनाते हैं तो हो सकता है कि आपका फंगल इंफेक्शन ठीक हो जाए मगर इनसे आपको जलन और पीड़ा बहुत ज्यादा होती है
हो सके तो इन्हें अंतिम विकल्प के रूप में देखें कहने का मतलब कि जब आपका फंगल इन्फेक्शन बिल्कुल भी ठीक ना हो रहा हो तब आप इस तरह का उपचार चुन सकते हैं क्योंकि ये आपकी त्वचा को बहुत कष्ट देता हैं
दाद होने पर भी मिर्च मसाले वाले भोजन करना
दाद होने पर कुछ लोग अपने खान-पान पर ध्यान नहीं देते जिसके कारण दाद ठीक नहीं होता। खाज खुजली की समस्या skin से जुड़ी हुई समस्या होती है
कोलगेट से दाद का उपचार करना
हो सकता है कि किसी एक व्यक्ति का फंगल इंफेक्शन ठीक हो गया हो लेकिन यह फंगल इंफेक्शन को ठीक करने के लिए नहीं होता यह बात आप सभी जानते हैं कोलगेट का प्रयोग दातों की सफाई के लिए होता है कोलगेट पर कहीं भी यह लिखा हुआ नहीं होता कि इसको दाद पर लगाने से आपका फंगल इंफेक्शन ठीक हो जाएगा
दाद खाज का पक्का इलाज कैसे करें
अच्छी दवा
दाद खाज का पक्का इलाज करने के लिए आप सबसे पहले ऐसी अच्छी दवाई और क्रीम का यूज़ करें जो मुख्यतः दाद खाज को ठीक करने के लिए बनाई गई हो और एक अच्छे डॉक्टर की सलाह से उपचार करें ऐसे तेल या पाउडर से बचें जिनके बारे में आपको जानकारी ना हो
अच्छा खान -पान
आपको चाहिए कि इलाज के दौरान आप ज्यादा तले , चटपटे मिर्च मसाले वाले खाने से बचेें , क्योंकि इनका सेवन करने से फंगल इन्फेक्शन ज्यादा बढ़ जाती हैं
अगर आप ज्यादा जंक फूड खाते हैं तो समस्या को ठीक होने में काफी समस्या उत्पन्न होगी कहने का मतलब फंगल इन्फेक्शन देर से ठीक होंगी । और अगर जंक फूड का सेवन बंद ना किया जाए तो हो सकता है रोग ठीक ही ना हो। फिर चाहे आप कितनी भी अच्छी दवाई कयों न ले-ले और कुछ भी आजमाइश क्यों न कर ले। मगर समस्या वही की वही बनी रह सकती है
अगर आप इस तरह की गलतियां नहीं करेंगे और अच्छे से अपना इलाज उचित आहार के साथ करेंगे तो भयंकर से भयंकर फंगल इनफेक्शन भी बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा
हमारी वेबसाइट का उद्देश्य चर्म रोग से मुक्ति और हम इन सभी पर आपको जानकारी देने का काम करते हैं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ